Radhika Marchent: राधिका मर्चेंट ने प्री वेडिंग सेलिब्रेशन के लिए चुना खास कुर्ता, दीपिका पादुकोण से है कनेक्शन radhika merchant wear sabyasachi kurta for anna seva pre wedding celebration wore deepika padukone earlier, फैशन - Hindustan
Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़फैशनradhika merchant wear sabyasachi kurta for anna seva pre wedding celebration wore deepika padukone earlier

Radhika Marchent: राधिका मर्चेंट ने प्री वेडिंग सेलिब्रेशन के लिए चुना खास कुर्ता, दीपिका पादुकोण से है कनेक्शन

Radhika Marchent Pre Wedding Celebration: राधिका मर्चेंट जामनगर में हो रहे अंबानी फैमिली की तरफ से प्री वेडिंग सेलिब्रेशन में सब्यसाची के कुर्ते में रेडी हुई। इसे दीपिका पादुकोण भी पहन चुकी हैं।

Admin लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 29 Feb 2024 05:31 PM
share Share
Follow Us on
Radhika Marchent: राधिका मर्चेंट ने प्री वेडिंग सेलिब्रेशन के लिए चुना खास कुर्ता, दीपिका पादुकोण से है कनेक्शन

राधिका मर्चेंट और अनंत अंबानी का प्री वेडिंग सेलिब्रेशन चल रहा है। जामनगर में बीते दिन हुए अन्न सेवा के लिए होने वाली दुल्हन राधिका मर्चेंट ने सुर्ख गुलाबी रंग के कुर्ते को पहना था। जो ना केवल खूबसूरत नजर आ रहा था। वहीं इस कुर्ते में राधिका का लुक भी काफी शाही दिख रहा था। जिसे डिजाइनर सब्यसाची के कलेक्शन से लिया गया है। वहीं इस कुर्ते का कनेक्शन दीपिका पादुकोण से भी जुड़ा हुआ है। 

राधिका मर्चेंट ने प्री वेडिंग सेलिब्रेशन के लिए चुना सब्यसाची कुर्ता
अन्न सेवा के लिए रेडी राधिका मर्चेंट ने डिजाइनर सब्यसाची के कलेक्शन से सुर्ख गुलाबी रंग के कुर्ते को चुना। जिस पर गोल्डन जरी की हैवी एंब्रायडरी की गई है। नेकलाइन के साथ ही कुर्ते के बॉर्डर पर भी हैवी एंब्रायडरी है। वहीं पूरे कुर्ते पर एंब्रायडरी की बूटी है। जबकि ढीली-ढाली डिजाइन और बेल स्लीव डिजाइन का कुर्ता काफी कंफर्टेबल है। जिसके साथ मैचिंग वेलवेट फैब्रिक की सलवार और ऑरेंज एंब्रायडरी वाले दुपट्टे को मैच किया गया है। 

दीपिका पादुकोण पहनें आ चुकी हैं नजर
राधिका मर्चेंट से पहले गणेश चतुर्थी के मौके पर एनएमएसीसी में हुए इवेंट में पहुंची दीपिका पादुकोण ने इस हैवी एंब्रायडरी कुर्ते को पहना था। जिसे दीपिका ने बिना दुपट्टे के हाई हील पम्प्स के साथ कैरी किया था। वहीं लांग ईयररिंग और मेसी लो बन में दीपिका का लुक काफी स्टाइलिश और ट्रेडिशनल दिख रहा था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।