Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़रिलेशनशिपrelationship advice when you get married to someone with large age gap

उम्र में बड़ी लड़की से शादी का निर्णय ले रहे तो कैसे करें परिवारवालों से रिश्ते को लेकर बात

हम सबके पास ढेरों सवाल होते हैं, बस नहीं होता जवाब पाने का विश्वसनीय स्रोत। इस कॉलम केजरिये हम एक्सपर्ट की मदद से आपके ऐसे ही सवालों के जवाब तलाशने की कोशिश करेंगे। इस बार मनोविशेषज्ञ देंगी आपके सवालों के जवाब। हमारी एक्सपर्ट हैं, डॉ. गगनदीप कौर

Aparajita हिन्दुस्तानSat, 5 April 2025 11:48 AM
share Share
Follow Us on
उम्र में बड़ी लड़की से शादी का निर्णय ले रहे तो कैसे करें परिवारवालों से रिश्ते को लेकर बात

मेरी शादी को दो साल हो चुके हैं। मेरे पति अकसर खाना बनाने, साफ-सफाई और घर को संभालने के मेरे तौर-तरीकों में मीनमेख निकालते रहते हैं। वे मेरी तुलना अपनी मां के तौर-तरीकों से करते रहते हैं। स्पष्ट तौर से ऐसा करने के लिए मना करने के बावजूद वो अपनी इस आदत पर लगाम नहीं लगा रहे। इस वजह से अब अकसर हम दोनों के बीच तनाव रहने लगा है। स्थिति को बेहतर बनाने के लिए क्या करूं?

- सुरूचि, गोरखपुर

तुलना करना इंसानों का स्वभाव होता है। हम सब लगातार अपनी जिंदगी में किसी-न-किसी चीज की तुलना करते रहते हैं। आप कोई साड़ी, लिपस्टिक या फिर झुमका भी खरीदती हैं, तो उसकी तुलना पहले से की गई इन खरीदारी से जरूर करती हैं। ऐसा करना हमारी आदत बन जाती है। मैं यह नहीं कह रही हूं कि आपके पति अपनी मां से आपके तौर-तरीकों की तुलना करके ठीक कर रहे हैं। पर, इस बात को भी ध्यान में रखें कि कोई भी दो व्यक्ति एक जैसा नहीं होता। और हम जब अपने पार्टनर को स्वीकार करते हैं, तो उनकी अच्छाई और बुराई दोनों के साथ स्वीकार करते हैं। किसी का भी जीवनसाथी एकदम परफेक्ट नहीं होता। आपने अपनी बात पति के सामने स्पष्ट रूप से रखी है और इसके बाद भी वो अपनी आदत नहीं बदल रहे हैं, तो उन्हें बोल दें कि हां, मैं मानती हूं कि काम करने का तुम्हारी मां का तौर-तरीका बहुत अच्छा है। मैं अपनी तरफ से पूरी कोशिश कर रही हूं और मुझसे ऐसे ही काम हो पाएगा। कुछ चीजें सिर्फ कहने के लिए होती हैं, तो अब से पति की इन बातों को दिल पर लेना बंद कर दें। लड़ाई तब होती है, जब आप उन्हें समझाने की कोशिश करेंगी। तो अब से इस मामले में पति को समझाना पूरी तरह से बंद कर दें।

• मेरे पार्टनर अपने घर में हम दोनों की शादी की बात नहीं कर पा रहे हैं क्योंकि मैं उम्र में उनसे बड़ी हूं। वो मुझसे प्यार बहुत ज्यादा करते हैं। मैं उन्हें कैसे समझाऊं ताकि हमारी शादी की बात आगे बढ़ सके।

-दीप्ति, आगरा

यह तो सही बात है कि मोहब्बत न तो उम्र देखती है और न ही मजहब। पर, यह भी सही बात है कि जब हम समाज में रह रहे होते हैं, तो एक व्यक्ति से सिर्फ शादी नहीं करते हैं बल्कि उसके परिवार से भी रिश्ता करते हैं। कई ऐसे मौके होते हैं, जब साथी को अपने परिवार के सामने अपना स्टैंड बार-बार लेना पड़ता है। साथी और आपकी उम्र के बीच कितने सालों का फासला है, पहले इस पर गौर करें। इसके अलावा साथी जिंदगी के जरूरी निर्णय लेते वक्त आपका किस हद तक साथ देते हैं, यह आप दोनों के रिश्ते की मजबूती को दर्शाएगा। साथी को समझाएं कि अगर रिश्ते को अगले कदम पर लेकर जाना है तो परिवार से इस बारे में बात करनी जरूरी है। साथी को बोलें कि वो आपको अपने परिवार के सदस्यों से मिलवाएं और शुरुआत में उम्र में अंतर वाली बात की चर्चा करने से बचें। कुछ वक्त तक नियमित रूप से साथी के परिवार के सदस्यों से मिलने और उनसे कनेक्शन कायम करने के बाद उम्र के अंतर वाली बात उन्हें बताएं। जब लोग आपके बारे में एक सकारात्मक राय बना लेंगे तो उम्र इतना ज्यादा मायने नहीं रखेगा। वो आपके व्यक्तित्व के आधार पर आपके बारे में राय बनाएंगे, जिससे आगे की राह काफी आसान हो जाएगी। पर, अगर बात उम्र के फासले से ही शुरू करेंगी तो तय है कि बात बनने की जगह बिगड़ जाएगी। आने वाले समय में भी आपके होने वाले साथी को आपके बारे में अपने परिवारवालों के सामने स्टैंड लेना होगा। वह यह काम कितने बेहतर तरीके से करते हैं, इस पर सब निर्भर करता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें