Deepika Padukone: फाइटर की स्क्रीनिंग में कपड़ों को रिपीट करती दिखीं दीपिका पादुकोण, एयरपोर्ट पर आ चुकी हैं नजर deepika padukone repeat outfit in fighter screening after wear at airport, फैशन - Hindustan
Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़फैशनdeepika padukone repeat outfit in fighter screening after wear at airport

Deepika Padukone: फाइटर की स्क्रीनिंग में कपड़ों को रिपीट करती दिखीं दीपिका पादुकोण, एयरपोर्ट पर आ चुकी हैं नजर

Deepika Padukone: दीपिका पादुकोण फैशन के मामले में काफी आगे रहती हैं। लेकिन इस बार फाइटर फिल्म की स्क्रीनिंग में वो कपड़ों को रिपीट करते दिखीं। कुछ दिनों पहले ही वो एयरपोर्ट पर इन कपड़ों में दिख चुकीं

Admin लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 25 Jan 2024 03:33 PM
share Share
Follow Us on
Deepika Padukone: फाइटर की स्क्रीनिंग में कपड़ों को रिपीट करती दिखीं दीपिका पादुकोण, एयरपोर्ट पर आ चुकी हैं नजर

दीपिका पादुकोण एक्टिंग की नहीं फैशन के मामले में भी काफी आगे रहती हैं। इन दिनों वो फिल्म फाइटर को लेकर सुर्खियों में हैं। 26 जनवरी को रिलीज हो रही ऋतिक रोशन के साथ फिल्म फाइटर में दीपिका बोल्डनेस और एक्शन दोनों का तड़का लगाते दिखेंगी। हालांकि फिल्म के प्रमोशन में वो काफी कम नजर आईं। लेकिन फाइटर की स्क्रीनिंग में वो जरूर पहुंची। जहां पर उनका लुक हर किसी की निगाह में आ गया। दरअसल, फिल्म देखने पहुंची दीपिका पादुकोण ने इस बार अपने कपड़ों को रिपीट किया। 

फाइटर की स्क्रीनिंग के लिए चुना ये आउटफिट
फिल्म की स्क्रीनिंग में ऋतिक रोशन अपनी गर्लफ्रेंड सबा आजाद के साथ पहुंचे। तो वहीं अनिल कपूर के साथ बेटी सोनम कपूर का स्टाइलिश लुक देखने को मिला। जबकि दीपिका पादुकोण ने स्क्रीनिंग के लिए अपने कपड़ों को रिपीट करना पसंद किया। कैमल कलर के वेस्ट और मैचिंग लेदर पैंट के साथ हाई हील्स मैचिंग शूज में उनका मोनोक्रोम लुक इंप्रेस कर रहा था। हालांकि इससे पहले दीपिका इन कपड़ों में एयरपोर्ट पर नजर आ चुकी हैं। 

एयरपोर्ट पर था कुछ ऐसा लुक
वहीं, एक हफ्ते पहले ही एयरपोर्ट पर पति रणवीर सिंह के साथ हाथों में हाथ डालें एयरपोर्ट के बाहर उन्हें स्पॉट किया गया था। जहां पर दीपिका ने ओवरसाइज वेस्ट स्वेटर के साथ ओवरसाइज व्हाइट शर्ट को मैच किया था। वहीं मैचिंग कैमल कर की कंफर्टेबल पैंट के साथ टैन ब्राउन कलर के फ्लैट बूट्स को पेयर किया था। ट्रैवल के लिए दीपिका पादुकोण का ये लुक काफी इंप्रेसिव है। 

वेस्ट स्वेटर की कीमत है खास
दीपिका पादुकोण के पसंदीदा इस वेस्ट स्वेटर को इंटरनेशनल लेबल मैक्समारा के कलेक्शन से लिया गया है। जिसकी कीमत यूएस डॉलर में 255 है। जिसकी भारतीय रुपये में कीमत 21,191 रुपये है। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।