Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़best 15 krishna janmashtami 2024 wishes quotes messages in hindi for friends family loved ones

नंद के लाल, सबके आनंद कृष्ण के जन्मोत्सव पर सबको भेजें शुभकामनाएं

Krishna Janmashtami 2024: कृष्ण जन्मोत्सव के मौके पर अपनों, दोस्तों, रिश्तेदारों को भेजें हार्दिक शुभकामनाएं। भक्ति में रंगे इन मैसेज के जरिए बोलें हैप्पी जन्माष्टमी।

Aparajita लाइव हिन्दुस्तानMon, 26 Aug 2024 05:11 AM
share Share

नटखट नंदलाल की दुनिया दिवानी है। ऐसे भगवान कृष्ण का जन्मोत्सव पूरे धूम-धाम के साथ मनाया जाता है। कृष्ण की भक्ति में रमकर आप भी इस त्योहार को मनाएं। अपने दोस्तों, रिश्तेदारों और हर जानने वाले को भेज दें कृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामनाएं। कृष्ण की भक्ति में सराबोर ये मैसेज हर किसी के दिल को खुश कर सकते हैं।

Krishna Janmashtami Wishes In Hindi

1) मेरे तो एक ही गिरधर गोपाल, दूसरों ना कोई,

जाके सर मोर मुकुट है, मोर प्रभु सोई

श्री कृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामनाएं

Happy Krishna Janmashtami

2) गाय का माखन, यशोधा का दुलार,

ब्रह्माण्ड के सितारे कन्हैया का श्रृंगार.

सावन की बारिश और भादों की बहार,

नन्द के लाला को हमारा बार-बार नमस्कार।

Happy Krishna Janmashtami

3) वृन्दावन की खुशबू

राधा कृष्ण का प्यार

कन्हैया का नटखटपन

मां यशोदा की फटकार

मुबारक हो आप सबको

जन्माष्टमी का त्योहार।

Happy Krishna Janmashtami

4) कृष्ण की महिमा, कृष्ण का प्यार;

कृष्ण में श्रद्धा, कृष्ण से ही संसार;

मुबारक हो आप सबको जन्माष्टमी का त्योहार

Happy Krishna Janmashtami

5) आओ मिलकर सजाए नन्दलाल को,

आओ मिलकर करें उनका गुणगान,

जो सबको राह दिखाते हैं,

और सबकी बिगड़ी बनाते हैं।

Happy Krishna Janmashtami

6) कर भरोसा राधे नाम का धोखा कभी न खायेगा,

हर मौके पर कृष्ण तेरे घर सबसे पहले आयेगा..

Happy Krishna Janmashtami

7) प्रेम से श्री कृष्ण का नाम जपो,

दिल की हर इच्छा पूरी होगी,

कृष्ण आराधना में लीन हो जाओ,

उनकी महिमा जीवन खुशहाल कर देगी

Happy Krishna Janmashtami

8) लोगों की रक्षा करने,

एक उंगली पर पहाड़ उठाया,

उसी कन्हैया की याद दिलाने,

जन्माष्टमी का पावन दिन आया।

Happy Krishna Janmashtami

9) मटकी तोड़े, माखन खाए फिर भी सबके मन को भाये,

राधा के वो प्यारे मोहन, महिमा उनकी दुनिया गाये।

Happy Krishna Janmashtami

10) माखन का कटोरा, मिश्री की थाल,

मिट्टी की खुशबू, बारिश की फुहार,

राधा की उम्मीद, कन्हैया का प्यार

मुबारक हो आपको जन्माष्टमी का त्योहार।

Happy Krishna Janmashtami

11) रूप बड़ा प्यारा हैं,

चेहरा बड़ा निराला हैं,

बड़ी से बड़ी मुसीबत को

कन्हैया जी ने…

पर में हल कर डाला हैं

Happy Krishna Janmashtami

12) यशोदा के घर लल्ला

माखन चोर है आयो रे

शुभ घड़ी है देखो आयी

गोकुल में खुशियां छायो रे

जन्में हैं कृष्ण कन्हैया

नंद फूले न समायो रे

Happy Krishna Janmashtami

13) मिश्री से मीठे नन्द लाल के बोल,

इनकी बातें हैं सबसे अनमोल,

जन्माष्टमी के इस पावन अवसर पर,

दिल खोल के जय श्री कृष्ण बोल।

Happy Krishna Janmashtami

14) लोगों की रक्षा करें, एक उंगली पर पहाड़ उठाया

उसी कन्हैया की याद दिलाने, जन्माष्टमी का पाव दिन आया

हैप्पी जन्माष्टमी

Happy Krishna Janmashtami

15) नटखट कान्हा आये द्वार

लेकर अपनी बांसुरी साथ

मोर मुकुट सर पर सोहे

और, आंखों में काजल की धार,

मुबारक हो आपको जन्माष्टमी का त्योहार।

Happy Krishna Janmashtami

ये भी पढ़ें:हैप्पी जन्माष्टमी बोलने के लिए भेजें कान्हा की भक्ति में रंगे ये मैसेज
ये भी पढ़ें:जन्माष्टमी के मौके पर झूमकर गाएं ये भजन, सब हो जाएंगे मंत्रमुग्ध

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें