Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़रिलेशनशिपjanmashtami best wishes in hindi quotes lines shayari sms greetings images jai shree krishna

Janmashtami Wishes 2024: 'रूप बड़ा प्यारा है...; कान्हा की भक्ति में रंगे इन मैसेज के जरिए भेजें जन्माष्टमी की विशेज

Janmashtami Wishes 2024: जन्माष्टमी के मौके पर अपनों, दोस्तों और प्रियजनों को भेजें कान्हा की भक्ति में पगे इन प्यारी शायरियों वाले मैसेज और बोल दें हैप्पी जन्माष्टमी।

Aparajita लाइव हिन्दुस्तानSat, 24 Aug 2024 03:59 PM
share Share
Follow Us on

कान्हा का जन्मोत्सव सबको भक्ति के रस में डुबो देता है। घर क्या बाहर क्या, चारों तरफ बस कृष्ण भक्त ही नजर आते हैं। ऐसे ही कृष्ण की भक्ति में रंगे मैसेज के जरिए अपने दोस्तों, रिश्तेदारों को भेजें कृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामनाएं। नोट कर लें ये प्यारे मैसेज।

1) रूप बड़ा प्यारा है,

चेहरा बड़ा निराला है,

बड़ी से बड़ी मुसीबत को,

कन्हैया जी ने,

पल में हल कर डाला है।

Wish You Happy Janmashtami

2) माखन का कटोरा, मिश्री का थाल,

मिट्टी की खुशबु, बारिश की फुहार,

राधा की उम्मीद कन्हैया का प्यार

मुबारक हो आपको जन्माष्टमी का त्यौहार

Wish You Happy Janmashtami

3) राधा की भक्ति , मुरली की मिठास ,

माखन का स्वाद और गोपियों का रास ,

आओ सब मिलके बनाते हैं जन्माष्टमी का दिन ख़ास।

श्रीकृष्ण जन्‍माष्‍टमी की हार्दिक शुभकामनाएं

Wish You Happy Janmashtami

4) पल पल हर पल तुमको पुकारूं

जनम जनम से बाट निहारु

कर दे कृपा तोपे तन मन वारू

अपने बाग का फूल समझ कर

प्रेम करो कृष्णा प्रेम करो कृष्णा।

Wish You Happy Janmashtami

5) मेरा आपकी कृपा से, सब काम हो रहा है,

करते हो तुम कन्हैया, मेरा नाम हो रहा है

पतवार के बिना हे, मेरी नाव चल रही है,

बस होता रहे हमेशा, जो कुछ भी हो रहा हैं।

Wish You Happy Janmashtami

6) माखन चुराकर खाया जिसने,

बंसी बजाकर नचाया जिसने,

प्रेम का रास्ता दिखाया जिसने,

उसके जन्मदिन की खुशी मनाओ।

Wish You Happy Janmashtami

7) गोकुल में जिसने किया निवास,

उसने गोपियों के संग रचा इतिहास

देवकी-यशोदा जिनकी मैया,

ऐसे ही हमारे कृष्ण कन्हैया।

Wish You Happy Janmashtami

8) कृष्णा तेरी गलियों का जो आनंद है,

वो दुनिया के किसी कोने में नहीं .

जो मजा तेरी वृंदावन की रज में है,

मैंने पाया किसी बिछौने में नहीं।

Wish You Happy Janmashtami

9) श्री कृष्ण जन्माष्टमी मंगलमय हो,

ओम नमो भगवते वासुदेवाय,

जय हो श्री राधे जय हो श्री कृष्ण,

हैप्पी जन्माष्टमी

Wish You Happy Janmashtami

10) नटखट कान्हा आये द्वार

लेकर अपनी बांसुरी साथ

मोर मुकुट सर पर सोहे

और आंखों में काजल की धार

मुबारक हो आप सबको

जन्माष्टमी का शुभ त्योहार।

Wish You Happy Janmashtami

ये भी पढ़ें:जन्माष्टमी पर पैदा हुए नंदलाल, सबको भेजें बधाई संदेश
ये भी पढ़ें:संस्कृत श्लोक के जरिए भेजें अपनों से बड़ों को जन्माष्टमी की शुभकामनाएं

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें