Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़ब्यूटीSkin Care to Follow Before Playing Holi with Colours to Prevent Skin

होली के रंग खेलने से पहले स्किन का ऐसे रखें ख्याल, नहीं होगी कोई एलर्जी

  • होली के रंगो से अक्सर लोगों को स्किन एलर्जी हो जाती है। ऐसे में रंग खेलने से पहले आपको अपनी स्किन का ख्याल रखना शुरू कर देना चाहिए। यहां जानिए एलर्जी से बचने के लिए कैसे रखें स्किन का ख्याल-

Avantika Jain लाइव हिन्दुस्तानSat, 8 March 2025 02:46 PM
share Share
Follow Us on
होली के रंग खेलने से पहले स्किन का ऐसे रखें ख्याल, नहीं होगी कोई एलर्जी

रंगों के त्योहार होली खुशियों से भरा होता है। इस दिन लोग एक दूसरे को रंग लगाते हैं और अपने सभी गिले शिकवे को दूर करते हैं। होली का इंतजार बच्चों के साथ बड़ों को भी रहता है। वैसे तो ज्यादातर लोग गुलाल से ही होली खेलना पसंद करते हैं, लेकिन इन दिनों गुलाल में भी केमिकल की मिलावट होती है जिससे स्किन को काफी नुकसान पहुंचता है। होली के कठोर रंगों से अपनी स्किन को बचाने के लिए आपको एक सही स्किन केयर को फॉलो करना चाहिए। यहां कुछ टिप्स बता रहे हैं जिनकी मदद से आप अपनी स्किन को एलर्जी से बचा सकते हैं।

स्किन के लिए नमी है जरूरी

होली के जश्न में शामिल होने से पहले, नमी बनाए रखना जरूरी है। नमी बनाए रखने के लिए मॉइस्चराइजर की एक मोटी परत आपकी स्किन और जिद्दी रंगों के बीच एक सुरक्षात्मक लेयर की तरह काम करती है। रंग खेलने से पहले हैवी, ऑयल बेस्ड मॉइस्चराइजर को चुनें। इससे अच्छा है कि आप नारियल या बादाम का तेल लगाएं। यह रंगों को स्किन में जाने से रोकता है, जिससे होली के रंगों को साफ करना आसान हो जाता है।

सनस्क्रीन का इस्तेमाल करें

होली पर चिलचिलाती धूप स्किन को डैमेज कर सकती है। ऐसे में सनस्क्रीन आपकी त्वचा को बहुत हानिकारक यूवी डैमेज से बचाने के लिए बहुत जरूरी है। वॉटर-बेस्ड सनस्क्रीन का इस्तेमाल करें, ताकी होली खेलते समय यह जल्दी धुल न जाए। होली का जश्न मनाने के लिए बाहर निकलने से 30 मिनट पहले सनस्क्रीन लगाएं। इसी के साथ अपने कान, गर्दन और हाथों को न भूलें।

स्किन डैमेज से बचने के लिए न करें हैवी मेकअप

मेकअप करके आपको सुंदर लुक तो मिल सकता है, लेकिन मेकअप रंगों और पसीने के साथ मिलकर रोमछिद्रों को बंद कर सकता है और इससे मुंहासे की समस्या हो सकती है। इसके बजाय टिंटेड सनस्क्रीन और वाटरप्रूफ लिप बाम लगा सकते हैं। आंखों की खूबसूरती बढ़ाने के लिए वाटरप्रूफ मस्कारा लगा सकते हैं।

ये भी पढ़ें:फाउंडेशन वाली स्किन छूने से दिखने लगता है कालापन, जानें सेट करने का सही तरीका
ये भी पढ़ें:ऑयली स्किन वाले गर्मियो में इस तरह करें त्वचा की केयर, कोसों दूर रहेंगी प्रॉब्लम

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें