ऑयली स्किन वाले गर्मियो में इस तरह करें त्वचा की केयर, कोसों दूर रहेंगी प्रॉब्लम
- गर्मियों में ऑयली स्किन वालों को तरह-तरह की समस्याएं होती रहती हैं। ऐसे में एक सही स्किन केयर को अपनाकर आप कई प्रॉब्लम से निपट सकते हैं। यहां देखिए ऑयली स्किन वाले गर्मियों में कैसे करें त्वचा की केयर-

स्किन के अलग-अलग टाइप में से एक ऑयली स्किन है। ज्यादातर महिलाएं खूबसूरत और ग्लोइंग स्किन पाने की चाहत रखती हैं। हालांकि, ये सब सही पोषण और स्किन केयर पर निर्भर करता है। अगर स्किन केयर सही होगा तो आप त्वचा को कई तरह की समस्याओं से बचा सकती हैं। ऑयली स्किन वालो को त्वचा से जुड़ी समस्याएं होने का खतरा ज्यादा होता है,ऐसे में खास ऐसे में उनके लिए खास सावधानी रखना जरूरी है। यहां जानिए समस्याओं से बचने के लिए ऑयली स्किन की किस तरह करें केयर-
1) क्लींजर
अपनी स्किन को नुकसान पहुंचाए बिना एक्सट्रा तेल और पसीने को हटाने के लिए जेंटल फोमिंग या जेल क्लींजर का इस्तेमाल करें। एक क्लिंजर स्किन को डीप क्लीन करने में मदद कर सकता है।
2) एक्सफोलिएशन
छिद्रों को बंद होने से बचाने के लिए हफ्टे में कम से कम 2-3 बार सैलिसिलिक एसिड के साथ एक एक्सफोलिएंट शामिल करें। अगर आप मार्केट से इसे नहीं खरीद सकते हैं तो घरेलू स्क्रब का इस्तेमाल करें। घर पर बने स्क्रब का रिजल्ट भी लाजवाब होता है।
3) टोनर
तेल उत्पादन को नियंत्रित करने के लिए विच हेजल या टी ट्री ऑयल जैसे इंग्रेडिएंट के साथ एक टोनर को चुनें। एक्सफोलिएशन के बाद टोनर लगाने से स्किन को काफी आराम मिलता है। वहां टोनर बची गंदगी को निकालने में भी मदद करता है।
4) सीरम
स्किन को हाइड्रेटेड रखने के लिए हयालूरोनिक एसिड जैसे हल्के, हाइड्रेटिंग सीरम का इस्तेमाल करें। अपनी स्किन के मुताबिक किसी हल्के सीरम का इस्तेमाल करना सबसे अच्छा है।
5) मॉइश्चराइजर
त्वचा को चिकना महसूस किए बिना हाइड्रेटेड रखने के लिए ऑयल फ्री, जेल-बेस मॉइस्चराइजर चुनें। एक हल्का मॉइश्चराइजर स्किन से तेल को दूर रख सॉफ्ट बना सकता है।
6) स्पॉट ट्रीटमेंट
ऑयली स्किन पर अक्सर एक्ने या पिंपल की समस्या रहती है। ऐसे में किसी भी एक्टिव ब्रेकआउट पर सैलिसिलिक एसिड या बेंजॉयल पेरोक्साइड लगाना शुरू करें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।