Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़ब्यूटीWhat is the Right way to apply foundation and How to set it properly

फाउंडेशन वाली स्किन छूने से दिखने लगता है कालापन, जानें लगाने और सेट करने का सही तरीका

  • आकर्षित दिखने के लिए महिलाएं मेकअप करना पसंद करती हैं। हालांकि, कई बार फाउंडेशन सेट नहीं होता है और स्किन छूते ही काली दिखने लगती है। ऐसे में जानिए फाउंडेशन सेट करने का सही तरीका।

Avantika Jain लाइव हिन्दुस्तानTue, 4 March 2025 08:44 AM
share Share
Follow Us on
फाउंडेशन वाली स्किन छूने से दिखने लगता है कालापन, जानें लगाने और सेट करने का सही तरीका

मेकअप आकर्षित लुक पाने में मदद करता है। कुछ महिलाओं का मानना है कि मेकअप करने से उनमें आत्मविश्वास आ जाता है। हालांकि, मेकअप करने में किसी तरह की जल्दबाजी नहीं करें और इसे तसल्ली से करें। फाउंडेशन चेहरे का बेस होता है और ये चेहरे को बेदाग और चमकदार बनाता है। फाउंडेशन लगाने के बाद मेकअप पर दूसरे कई और प्रोडक्ट अप्लाई किए जाते हैं। हालांकि, कई बार फाउंडेशन सही से सेट नहीं होता है। जिसकी वजह से जब आप चेहरे को टच करते हैं तो स्किन पर कालापन या फिर पैच बन जाते हैं। ऐसे में जानिए फाउंडेशन लगाने का सही तरीका और इसे सेट कैसे करें।

क्या है फाउंडेशन लगाने का सही तरीका

1) फाउंडेशन हमेशा साफ चेहरे पर ही लगाना शुरू करें। इसलिए हमेशा मेकअप से पहले अपने चेहरे को अच्छी तरह से साफ करें। चाहें तो आप स्क्रब का इस्तेमाल भी कर सकती हैं, इससे सभी डेड स्किन निकल जाएगी और मेकअप फ्लॉलेस दिखेगा।

2) स्किन के मुताबिक प्राइमर लगाना जरूरी है। अगर आपकी स्किन पर बहुत ज्यादा पोर्स है तो इन्हें ढकने वाले प्राइमर का इस्तेमाल करें।

3) नैचुरल दिखने के लिए हमेशा पहले फाउंडेशन की थोड़ी सी मात्रा लगाकर शुरुआत करें, और फिर तब तक लगाएं जब तक कि आपको सही मात्रा में कवरेज न मिल जाए।

4) फाउंडेशन को स्टिपलिंग मोशन यानी स्किन में धीरे से टैप करके लगाएं। किसी भी तरह पोंछने या रगड़ने से बचें क्योंकि इससे लाइन्स बन जाएंगी।

इस तरह से सेट करें फाउंडेशन

फाउंडेशन पर ब्लेंडेड लूज सेटिंग पाउडर लगाने से फिनिश को फीका किए बिना सेट कर सकते हैं। इसे लगाने के लिए पाउडर में एक बड़ा, मुलायम पाउडर ब्रश डुबोएं और फिर अपने ब्रश को एक बार पाउडर बॉक्स पर ही टैप करें। फिर अपने चेहरे पर हल्के से घुमाएं, अगर जरूरत हो तो अपने टी-जोन, चिन और अंडरआई पर ज्यादा मात्रा में अच्छे से लगाएं।

ये भी पढ़ें:हाथों की सुंदरता खराब करती हैं फटी-सूखी उंगलियां, जानें कैसे पाएं छुटकारा
ये भी पढ़ें:क्या ब्यूटी ब्लेंडर से हो सकते हैं मुंहासे? जानें इस दिक्कत से कैसे बचें

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।