मृणाल ठाकुर पर्स में रखती है हेयर रिमूव करने की ये चीज, जानें हैंडबैग में कौन से प्रोडक्ट जरूर रखें
Mrunal Thakur Birthday Special: मृणाल ठाकुर अपने ट्रैवल वाले हैंडबैग में इन ब्यूटी प्रोडक्ट्स को जरूर साथ लेकर चलती हैं। लड़कियों को भी जरूर जान लेना चाहिए, ट्रैवल बैग में क्या रखें।

मृणाल ठाकुर ने टीवी से करियर की शुरुआत की लेकिन अब वो फिल्मों का जाना पहचाना नाम बन चुकी हैं। 1 अगस्त को अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रहीं मृणाल की नेचुरल ब्यूटी फैंस को अट्रैक्ट करती है। जब एक वीडियो इंटरव्यू में उनसे ब्यूटी को लेकर सवाल पूछे गए तो उन्होंने बताया कि वो ट्रैवल के वक्त अपने पर्स में कुछ खास चीजों को जरूर लेकर चलती हैं। वैसे ये सारी चीजें हर लड़की को पास रखनी चाहिए। जिससे कि मौका कोई भी आप हमेशा गॉर्जियस ही नजर आएं। जानें मृणाल ठाकुर को पर्स में किन चीजों की हमेशा जरूर पड़ती है।
मृणाल ठाकुर को पसंद है हेयर रिमूवल वैक्स स्ट्रिप
मृणाल ठाकुर ने एनडीटीवी को दिए इंटरव्यू में बताया था कि उन्हें हेयर रिमूव करने के लिए सबसे आसान तरीका वैक्स स्ट्रिप का लगता है। ये काफी ईजी होता है और हर वक्त यूज किया जा सकता है। मृणाल अपने पर्स में वैक्स स्ट्रिप को जरूर साथ रखती हैं। तो गर्ल्स अगर आप चाहती हैं कि स्लीवलेस से लेकर शार्ट्स में आप कभी भी अनकंफर्ट फील ना महसूस करें तो घर से निकलते वक्त इन वैक्स स्ट्रिप को जरूर साथ रख लें।
मृणाल ठाकुर हैंडबैग में जरूर रखती हैं ये चीजें
मृणाल ठाकुर बताती है कि वो अपने स्किन केयर के लिए कुछ ही चीजों को साथ लेकर चलती हैं। जिसमे उनका लिप बाम, मॉइश्चराइजर और सन ब्लॉक क्रीम शामिल है। इसके साथ ही वो पानी की बोतल भी जरूर साथ रखती हैं। जो कि स्किन केयर के लिए बहुत ही बेसिक सी चीजें हैं जो हर लड़की को अपने हैंडबैग में रखनी चाहिए।
ऐसे रखती हैं अपनी स्किन का ध्यान
अपनी स्किन को हेल्दी रखने के लिए मृणाल ढेर सारा पानी पीती हैं और साथ ही भरपूर नींद लेती हैं। वो कहती हैं कि जब आप भरपूर नींद लेते हैं तो वो फ्रेशनेस चेहरे पर दिखती है। इसके साथ ही बिना मेकअप निकाले और मॉइश्चराइजर लगाएं उनका स्किन केयर रूटीन पूरा नहीं होता। तो लड़कियों के लिए काम की टिप्स है कि सोने से पहले अपने सारे मेकअप प्रोडक्ट्स को स्किन से रिमूव कर दें और स्किन को मॉइश्चराइज कर लें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।