Notification Icon
Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़ब्यूटीknow the right way to wash your face to get natural glow

निखार पाने के लिए किस तरह धोएं चेहरा, नैचुरल ग्लो के लिए जानें सही तरीका

  • स्किन केयर रिजीम की शुरुआत चेहरा धोने के साथ हो जाती है। ऐसे में चेहरे को धोने का सही तरीका पता होना चाहिए। जानिए निखार पाने के लिए किस तरह धोएं चेहरा।

Avantika Jain लाइव हिन्दुस्तानMon, 16 Sep 2024 03:29 PM
share Share

बदलते मौसम के साथ स्किन केयर का तरीका भी बदलना चाहिए। हालांकि, स्किन केयर रिजीम की शुरुआत चेहरा धोने के साथ होती है। ऐसे में फेस वॉश करने के लिए सही तरीके को अपनाना बहुत जरूरी है। इसके साथ लोग ये भी जानना चाहते हैं कि दिन में कितनी बार चेहरा धोना सही रहता है? ऐसे में आइए जानते हैं चेहरा धोने का सही तरीका और एक दिन में कितनी बार धोएं चेहरा-

एक दिन में कितनी बार अपना चेहरा धोना चाहिए?

अपनी स्किन से गंदगी और बैक्टीरिया हटाने के लिए अपना चेहरा दिन में दो बार धोएं। एक सुबह उठने के बाद और रात को सोने से पहले। इसके अलावा लाइफस्टाइल को देखते हुए आपको फेस क्लीन करना चाहिए। अगर आप कही बाहर से आए हैं जहां धूल, मिट्टी है तो दिन के समय चेहरे को एक बार धोएं। बैक्टीरिया और गंदगी से बचने के लिए अपने चेहरे को छूने से पहले हमेशा अपने हाथ साफ करें।

चेहरे को ठीक से कैसे धोएं

इसके लिए अपने चेहरे को गुनगुने पानी से गीला करें और टी-जोन और जॉलाइन पर ध्यान देते हुए सर्कुलर मोशन में क्लींन करें। चेहरे को साफ करने के लिए बहुत ज्यदा हार्ड स्क्रबिंग से बचें। आप स्किन को एक्सफोलिएट करने के लिए सिर्फ 20 से 30 सेकंड लगाएं। अपने चेहरे को अच्छी तरह से धोएं और मुलायम तौलिये से धीरे-धीरे थपथपाकर सुखाएं। ध्यान रखें कि लंबे समय तक झाग बनाने का मतलब बेहतर सफाई नहीं है।

मेकअप करने के बाद चेहरे को कितनी बार धोएं

जो लोग मेकअप करते हैं उन्हें मेकअप हटाने और स्किन में नमी बनाए रखने के लिए जेंटल फेसवॉश से दिन में दो बार स्किम को साफ करना चाहिए। रात में सोने से पहले फेस वॉश करना जरूरी है। अगर ऐसा नहीं करते हैं तो समय से पहले ही फाइन लाइंस और झुर्रियां नजर आने लगेंगी।

ये भी पढ़े:स्किन को दें सांस लेने का मौका, एक्सपर्ट से जानिए किन प्रोडक्ट्स का करें यूज
ये भी पढ़े:एक्ट्रेस शरवरी वाघ के ब्यूटी सीक्रेट्स हैं बेहद खास, रेडिएंट स्किन पाने के लिए क

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें