Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़ब्यूटीFollow these Beauty secrets of actress Sharvari Wagh to get radiant skin

एक्ट्रेस शरवरी वाघ के ब्यूटी सीक्रेट्स हैं बेहद खास, रेडिएंट स्किन पाने के लिए करें फॉलो

  • Sharvari Wagh Beauty Secrets: मुंज्या फिल्म में बेला का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस शरवरी वाघ की स्किन काफी फ्लॉलेस है। अगर आप उनकी तरह खूबसूरत स्किन पाना चाहती हैं तो जानिए उनके ब्यूटी सीक्रेट्स-

Avantika Jain लाइव हिन्दुस्तानWed, 11 Sep 2024 05:32 PM
share Share
Follow Us on

बॉलीवुड एक्ट्रेसेस की स्किन हमेशा चमकती-दमकती रहती है। लड़कियां भी एक्ट्रेसेस जैसी स्किन पाना चाहती हैं। लड़कियां ग्लोइंग स्किन पाने के लिए महंगे-महंगे ब्यूटी प्रोडक्ट इस्तेमाल करती हैं। अदाकरा की तरह स्किन पाने के लिए बहुत महंगे प्रोडक्ट नहीं बल्की उनके जैसे स्किन केयर को फोलो करें। यहां हम एक्ट्रेस शरवरी वाघ के ब्यूटी सीक्रेट्स बता रहे हैं। जिन्हें अपनाकर आप ग्लोइंग निखरी स्किन पा सकती हैं।

घरेलू उपचारों का करती हैं इस्तेमाल

एक्ट्रेस ने बताया कि वह सुबह जल्दी उठ जाती है, जिसकी वजह से स्किन पर स्वेलिंग दिखती है। ऐसे में शूटिंग पर जाने से पहले शरवरी हर दिन आइस रोलर का इस्तेमाल करती हैं। इसके अलावा वह घर पर बने लिप स्क्रब को भी लगाती हैं। इसके लिए वह थोड़े से घी के साथ चीनी मिलाती हैं और फिर डेड स्किन से छुटकारा पाने के लिए वह अपने होंठों को स्क्रब करती हैं।

पीती हैं ये खास जूस

एक्ट्रेस पूरी तरह से एक हेल्दी लाइफस्टाइल को फॉलो करती हैं। अदाकारा ने डेयरी प्रोडक्ट्स छोड़ दिए हैं और कम चीनी खाने की कोशिश करती हैं। शरवरी रोजाना सुबह अपना पसंदीदा जूस पीती हैं, जिसकी वजह से उनकी स्किन हाइड्रेटेड रहती है। इस जूस को पालक, खीरा, पुदीना और आंवला से बनाया जाता है।

हार्मोन बेलेंस पर देती हैं ध्यान

एक्ट्रेस अपने हार्मोन के लेवल को संतुलित करने के लिए वर्कआउट करती हैं। वह हफ्ते में कम से कम पांच बार वर्कआउट करने की कोशिश करती हैं। अच्छी स्किन और स्ट्ऱॉन्ग बॉडी पाने के लिए एक्सरसाइज जरूरी है। वर्कआउट में वह दो बार वेट ट्रेनिंग और तीन बार पिलेट्स ट्रेनिंग करती हैं। अगर वह बिजी हैं तो सूर्य नमस्कार करने की कोशिश करती हैं।

एक्ट्रेस की है मुंहासे वाली स्किन

अदाकारा अपनी स्किन का खास ख्याल रहखती हैं क्योंकि वह मुंहासों से जूझती हैं। ऐसे में वह इंटरनेट पर अक्सर अलग-अलग तरीकों को पढ़ती रहती हैं। अगर इन नुस्खों में उन्हें कोई नई सामग्री दिखती है, तो वह सबसे पहले इसके बारे में पता लगाती हैं कि ये उनकी स्किन पर काम करेगा या नहीं। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें