Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़ब्यूटीHow to use hydrating face toner for dry skin in Winters

ड्राई स्किन से निपटने के लिए हाइड्रेटिंग फेस टोनर करें यूज, जाने लगाने का सही तरीका

  • ड्राई स्किन से निपटने के लिए हाइड्रेटिंग फेस टोनर का इस्तेमाल किया जा सकता है। अगर आप इसे यूज करने पर विचार कर रहे हैं तो जानिए सही तरीका-

Avantika Jain लाइव हिन्दुस्तानSun, 24 Nov 2024 03:23 PM
share Share

ड्राई स्किन से निपटना काफी मुश्किल है खासकर सर्दियों के मौसम में। इस मौसम में हवा में नमी काफी कम होती है, जिसकी वजह से स्किन और ज्यादा सूखी लगने लगती है। इस समस्या से निपटने के लिए ज्यादातर लोग टोनर को अपने स्किन केयर रूटीन का हिस्सा बना रहे हैं। हालांकि, कुछ को इसे इस्तेमाल करने का सही तरीका पता ही नहीं होता। अगर आपकी ड्राई स्किन है तो हाइड्रेटिंग फेस टोनर आपके लिए बेस्ट है। यह आपकी स्किन को शांत करता है और त्वचा को प्रदूषकों से बचाने के लिए नैचुरली काम करता है। जानिए, इस यूज करने का सही तरीका-

1)क्लींजर का करें यूज- किसी भी दूसरी चीज का इस्तेमाल करने से पहले चेहरे पर जमा प्रदूषक, गंदगी, मैल आदि को हटाने के लिए अच्छे मॉइस्चराइजिंग क्लींजर का इस्तेमाल करें। इसकी मदद से पूरे चेहरे और गर्दन को साफ करें।

2)स्किन को नम छोड़ें- जब स्किन थोड़ी नम होती है तो टोनर आपकी स्किन में अच्छी तरह से अवशोषित हो जाते हैं। इसलिए अपने चेहरे को किसी अच्छे क्लींजर से धोने के बाद थोड़ा नम छोड़ते हुए एक साफ माइक्रोफाइबर तौलिये से धीरे से थपथपाएं।

3)हाइड्रेटिंग टोनर लगाएं- अब स्किन केयर नें अच्छी क्वालिटी वाले टोनर को लें। एक अच्छा मॉइस्चराइजिंग टोनर न केवल स्किन के पीएच लेवल को संतुलित करने में मदद करता है। इसी के साथ ये आपकी पहले से रूखी, ड्राई त्वचा में हाईड्रेशन को भी बढ़ावा देते हैं। इसे लगाने के लिए एक कॉटन पैड पर कुछ बूंद टोनर की डालें और धीरे से ऊपर की ओर स्वाइप करें।

4) फिर लगाएं फेस सीरम- चेहरे की नमी को बनाए रखने के लिए फेस सीरम का इस्तेमाल करें। इसके लिए हथेली को रगड़ें और फिर गर्म होने के बाद फेस सीरम लगाएं। ये स्किन की चमक बनाए रखने में मदद करेगा। साथ ही आपकी ड्राई स्किन से निपटने के लिए भी ये बेस्ट है।

ये भी पढ़ें:दूध-ब्रेड से बना ये मिक्स स्किन के लिए है बेस्ट, रंगत में होगा सुधार और स्किन कर
ये भी पढ़ें:ड्राई स्किन वाली सर्दियां शुरू होने से पहले खरीद लें ये तेल, कई समस्याओं से मिल

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें