Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़ब्यूटीMilk and bread mix is best for skin the complexion will improve and skin will glow

दूध-ब्रेड से बना ये मिक्स स्किन के लिए है बेस्ट, रंगत में होगा सुधार और स्किन करेगी ग्लो

  • रंगत में सुधार के लिए आप दूध-ब्रेड के मिक्स को तैयार कर सकते हैं। ये स्किन की रंगत में सुधार कर सकता है और स्किन ग्लो में भी मदद कर सकता है। जानिए कैसे तैयार करें ये मिक्स-

Avantika Jain लाइव हिन्दुस्तानSun, 10 Nov 2024 08:18 PM
share Share

उबटन स्किन को ग्‍लोइंग बनाने का एक पुराना तरीका है। घर में बने उबटन स्किन को साफ, मुलायम और चमकदार बनाने के लिए इस्तेमाल किए जा सकते हैं। यहां हम दूध और ब्रेड से बनने वाले उबटन के बारे में बता रहे हैं। जिसे लगाकल स्किन की रंगत साफ हो सकती है और पहले से काफी ज्यादा ग्लोइंग भी दिख सकती है। ये एक सॉफ्ट टेक्सचर वाला उबटन है जिसे आप रोजाना भी इस्तेमाल कर सकते हैं। जानिए कैसे बनाएं उबटन-

कैसे बनाएं दूध-ब्रेड के मिक्स वाला उबटन

इस मिक्स को बनाने के लिए आपको दूध और ब्रेड की जरुरत होती है। इसके लिए नहाने से कुछ देर पहले एक कटोरी में कच्चा दूध लें और फिर इस दूध में 4 से 5 ब्रेड को भीगो दें। फिर नहाने से पहले साफ हाथों से इसे मिक्स कर लें और एक गाढ़ा मिक्स तैयार बना लें। मिक्स में ज्यादा लिक्वड लगे तो ब्रेड और मिला सकते हैं।

स्किन के लिए फायदेमंद हैं दोनों चीजें

दूध में कई पोषक तत्व होते हैं जो स्किन के लिए अच्छे साबित हो सकते हैं। इस मिक्स को बनाने के लिए कच्चे दूध का इस्तेमाल किया जाता है। और कच्चे दूध में एंटीऑक्सीडेंट होते हैं जो स्किन को उसकी नैचुरल चमक देने में मदद करते हैं। कच्चे दूध में एंटी इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं, ऐसे में ये स्किन को आराम देता है। जिससे जलन, सनबर्न, और मुंहासों जैसी समस्याओं में राहत मिलती है। दूध का लैक्टिक एसिड स्किन के डेड सेल्स को हटाकर स्किन को हल्का और चमकदार बनाता है। रंगत निखारने के लिए ये सबसे अच्छा है।

स्किन केयर में ब्रेड का इस्तेमाल कई तरह से किया जा सकता है। इसमें मौजूद गुण स्किन से गंदगी और ऑयल हटाने में मदद करते हैं। इससे ब्लैकहेड्स और पिंपल्स जैसी समस्याओं से छुटकारा मिल सकता है। ये डेड सेल्स खत्म करने में भी मदद करता है, जिससे स्किन ग्लोइंग दिखने लगती है।

ये भी पढ़ें:ड्राई स्किन वाली सर्दियां शुरू होने से पहले खरीद लें ये तेल, कई समस्याओं से मिल
ये भी पढ़ें:बिना मेकअप के निखरेगी स्किन, भाई दूज के लिए तैयार होने से पहले लगाएं ये फेस पैक

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें