ड्राई स्किन वाली सर्दियां शुरू होने से पहले खरीद लें ये तेल, कई समस्याओं से मिल जाएगा छुटकारा
- सर्दी शुरू होते ही ड्राई स्किन वालों को समस्याएं शुरू होने लगती हैं। हम यहां आपको एक ऐसे तेल के बारे में बता रहे हैं, जो सर्दियों में ड्राई स्किन के लिए फायदेमंद हैं।
सर्दियों में नमी की कमी की वजह से ड्राई स्किन वाले लोगों की समस्याएं बढ़ जाती हैं। ऐसे में इस बार स्किन का ख्याल रखने के लिए आपको पहले ही तैयारी कर लेनी चाहिए। स्किन की नमी को बनाए रखने के लिए आप बादाम के तेल का इस्तेमाल करें। ये ड्राई स्किन के लिए बेस्ट है। इसके अलावा इस तेल के कई फायदे हैं। जानिए-
बादाम तेल लगाकर कई समस्याएं हो सकती हैं दूर
1) बादाम का तेल काले घेरों और आई बैग के लिए एक फायदेमंद इलाज साबित हो सकता है। बस इसके लिए रोजाना रात में सोने से पहले इसे अपनी आंखों के नीचे लगाएं और 2 हफ्ते में आपको फर्क नजर आने लगेगा।
2) बादाम का तेल टैन खत्म करने में मदद करता है। टैन से छुटकारा पाने के लिए बस एक चम्मच में कुछ बूंदें बादाम तेल और उतनी ही मात्रा में नींबू का रस और शहद मिलाएं। इस मिक्स को टैनिंग वाले हिस्से में लगाएं। कुछ दिन लगाकर ही आपको असर दिखने लगेगा।
3) बादाम का तेल स्किन पर चकत्ते के लिए बेस्ट है। इसका कोई साइड-इफेक्ट भी नहीं होता है। ऐसे में इसे लगाया जा सकता है।
4) बादाम का तेल एक हल्का तेल है, जो स्किन को अच्छा पोषण देता है। इसे फटी एड़ियों पर लगा सकते हैं। इसे पूरी रात के लिए ऐसे ही छोड़ दें
फिर अगली सुबह इसे गुनगुने पानी से धो लें। ये किसी भी तरह के इंफेक्शन से छुटकारा दिला सकता है।
5) बादाम का तेल विटामिन ई से भरपूर होता है जो स्ट्रेच मार्क्स को कम करने में मदद करता है। इसे यूज करने के लिए थोड़ा सा बादाम का तेल लें और स्ट्रेच मार्क्स वाली जगह पर मालिश करें। कोशिश करें की तेल लगाने से पहले आप स्ट्रेच मार्क्स वाले हिस्से के एक्सफोलिएट करें और शॉवर लेने के तुरंत बाद बादाम का तेल लगाएं।
6) सर्दियों के मौसम में होंठ बहुत ज्यादा फटने लगते हैं। ऐसे में बादाम का तेल आपके होठों को आराम और नमी दे सकता है। यह तेल काले होंठों को हल्का करता है, काले धब्बों को हटाता है और होंठों के रंग को एक समान करने की मदद करता है।
7) सर्दियों में चेहरे का ग्लो गायब हो जाता है। ऐसे में चमक को बनाए रखने के लिए बादाम का तेल लगाएं। सोने से पहले अपने हाथ साफ करें और फिर बादाम के तेल की कुछ बूंदें लें और अपनी हथेलियों को आपस में रगड़कर गर्म करें। फिर साफ चेहरे पर लगाएं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।