Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़ब्यूटीhow to make Homemade shampoo with reetha Flax seeds and rice to prevent Hair fall and frizzy hair

फ्रिजी-झड़ते बालों की समस्या चुटकियों में होगी खत्म, बस घर पर बने शैम्पू का करें इस्तेमाल

  • सर्दियों के मौसम में फ्रिजी हेयर और बालों के झड़ने की समस्या तेजी से बढ़ने लगते है। ऐसे में किसी केमिकल वाले प्रोडक्ट का इस्तेमाल करने की जगह आप घर में बने शैम्पू का इस्तेमाल करें। देखिए, कैसे बनाएं-

Avantika Jain लाइव हिन्दुस्तानTue, 12 Nov 2024 02:37 PM
share Share
Follow Us on

हर लड़की मुलायम, लंबे और चमकदार बाल पाना चाहती है। लेकिन क्या वाकई किसी को मन चाहे बाल मिल पाते हैं? नहीं, आज के समय में केमिकल वाले शैंपू और हेयर केयर प्रोडक्ट्स के बढ़ते इस्तेमाल की वजह से बाल तेजी से खराब हो रहे हैं। इन चीजों का इस्तेमाल न भी किया जाए तो प्रदूषण, धूल मिट्टी और तेज धूप भी बालों को खराब कर सकती है। बालों के फ्रिजीनेस और हेयरफॉल को कम करने के लिए घर में बने शैम्पू का इस्तेमाल किया जा सकता है। इस शैम्पू को बनाने के लिए सभी नैचुरल चीजों का इस्तेमाल ही किया जाता है। आइए, जानते हैं घर पर शैम्पू बनाने का तरीका-

इस शैम्पू को बनाने के लिए आपको चाहिए-

- चावल

- मेथी दाना

-अलसी के बीज

- रीठा

- गोंद कतीरा

- एलोवेरा

कैसे बनाएं शैम्पू

इस शैम्पू को बनाने के लिए सभी चीजों को पानी में अच्छे से दो से तीन बार के लिए धो लें। फिर 7 से 8 घंटे के लिए इन चीजों को भिगो दें। फिर इन सभी चीजों को पानी में अच्छे से 10-15 मिनट के लिए उबाल लें।उबलने के बाद रीठा के बीज को अलग निकाल दें और फिर इस मिक्स को ठंडा होने के बाद पीस लें। एक थिक पेस्ट तैयार होगा। इस पेस्ट को एक कंटेनर में भरें और फिर बाल धोने के लिए इस्तेमाल करें। इस शैम्पू को आप हफ्ते भर के लिए स्टोर कर सकते हैं।

शैम्पू में इस्तेमाल चीजों के बालों के लिए फायदे

चावल- चावल या फिर चावल का पानी बालों के लिए काफी ज्यादा फायदेमंद होता है। ये बालों को टूटने और झडने से बचाता है।

मेथी दाना- मेथी दाना में मौजूद प्रोटीन और निकोटिनिक एसिड होता है जो बालों को अंदर से पोषण देते हैं। इसके अलावा इसके एंटीफंगल गुण बालों में फंगल इंफेक्शन नहीं होने देते।

अलसी के बीज- अलसी के बीजों में मौजूद ओमेगा-3 फैटी एसिड बालों को मजबूत और स्वस्थ बनाते है। इसमें बीटा-कैरोटीन होता है जो बालों को सॉफ्ट और शाइनी बनाता है।

रीठा- रीठा बालों के लिए काफी अच्छी मानी जाती है। ये बालों को मजबूत बनाता है और हेयर फॉल को रोकता है। इसके इस्तेमाल से बालों की ग्रोथ भी बढ़ती है।

गोंद कतीरा- गोंद कतीरा बालों के रोम को मजबूत करता है। इसी के साथ ये बनावट और चमक को बेहतर बनाता है। बालों की कंडीशनिंग के लिए ये सबसे अच्छा है।

एलोवेरा- एलोवेरा से बालों की ग्रोथ बढ़ती है और उन्हें घने होने में मदद मिलती है। ये बालों को तुरंत नमी देता है।

ये भी पढ़ें:ब्राइडल लुक में चार चांद लगा देंगे ये हेयरस्टाइल, शादी से पहले ही करें डिसाइड
ये भी पढ़ें:बेस्ट एथनिक लुक क्रिएट करने के लिए ट्राई करें एक्ट्रेसेज जैसा हेयर स्टाइल

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें