बेस्ट एथनिक लुक क्रिएट करने के लिए ट्राई करें एक्ट्रेसेज जैसा हेयर स्टाइल, मिलेगा परफेक्ट लुक
- Ethnic Hairstyles: बेस्ट लुक के लिए सही हेयरस्टाइल होना जरूरी है। ऐसे में यहां देखिए कुछ बेहतरीन हेयरस्टाइल्स जो इंडियन आउटफिट्स के साथ आप बना सकते हैं।
आप चाहें अपने आउटफिट में हजारों रुपये क्यों न खर्च कर दें लेकिन अगर आपका हेयरस्टाइल सही नहीं है तो आपका लुक अच्छा नहीं लगेगा। परफेक्ट आउटफिट के साथ एक सही हेयर स्टाइल ही आपको परफेक्ट लुक दे सकता है। जब बात हेयर स्टाइल की आती है तो महिलाएं अक्सर कंफ्यूज हो जाती हैं। उन्हें समझ नहीं आता की आखिर किस तरह का हेयरस्टाइल इंडियन विय पर सूट करेगा। ऐसे में यहां देखिए कुछ बेस्ट हेयरस्टाइल ऑप्शन जो आपके खूब काम आ सकते हैं।
मैसी पोनीटेल
ज्यादातर लोग मानते हैं कि पोनीटेल सिर्फ वेस्टर्न वियर में अच्छी लगती है। लेकिन ऐसा नहीं है। आप इस हेयरस्टाइल को एथनिक वियर के साथ भी कैरी कर सकते हैं। इंडियन वियर के साथ इसे बनाने के लिए बालों को सुलझाकर पार्टीशन में डिवाइड करें, फंट और बैक।फिर फ्रंट से साइड की मांग निकालकर पिन कर लें। और बैक के बालों को हल्का बैक कॉम्ब करें और फिर पोनीटेल में बांध लें। पोनीटेल के बालों को आप कर्ल भी कर सकते हैं।
बन हेयरस्टाइल
आप बालों को बन हेयस्टाइल में भी बांध सकती हैं। साड़ी लहंगे के साथ मेस बन वाला हेयरस्टाइल काफी अच्छा लगता है। काफी एक्ट्रेसेस भी इस हेयरस्टाइल को कैरी करती है। इस बन को सजाने के लिए आप फूलों को भी लगा सकते हैं। साड़ी या मैचिंग से कंट्रास्ट होते फूल काफी अच्छा लुक देते हैं। मेसी बन के लिए बैक कॉम्बिंग प्रोसेस और कर्लिंग को किया जाता है।
फंट से बनाएं हेयरस्टाइस
अगर आपको अपने बाल खुले रखना पसंद है तो आप फ्रंट के बालों को एक हेयरस्टाइल में बांध करते हैं। टीना दत्ता की तरह आप भी बालों को ओपन कर्ल्स कर लें। फिर फ्रंट के बालों को दो पार्टिशन में डिवाइट करें और फिर स्प्रे का इस्तेमाल करके उन्हें रफ बना लें। अब प्लीट्स बनाएं और पीछे ले जाकर पिन कर दें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।