Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़ब्यूटीHoli 2025 Post Holi hair Care Tips how to avoid dryness and damage From colours

Holi 2025 Hair Care: होली के बाद बाल नहीं होंगे रूखे-बेजान, बस रंग खेलकर इस तरह करें देखभाल

  • होली खेलने के बाद स्किन और बालों की समस्या होना बहुत कॉमन है। रंगों में मौजूद केमिकल की वजह से बाल बहुत जल्दी रूखे-बेजान दिखने लगते हैं। ऐसे में इस समस्या से बचने के लिए रंग खेलने के बाद कुछ असरदार हेयर केयर टिप्स को अपनाएं।

Avantika Jain लाइव हिन्दुस्तानMon, 10 March 2025 06:58 AM
share Share
Follow Us on
Holi 2025 Hair Care: होली के बाद बाल नहीं होंगे रूखे-बेजान, बस रंग खेलकर इस तरह करें देखभाल

होली के रंग बालों को बुरी तरह से डैमेज कर देते हैं। ऐसे में रंग खेलने के साथ बालों की देखरेख करना एक बड़ी चुनौती साबित हो सकती है। रंगों में मौजूद केमिकल्स की वजह से होली खेलने के बाद बाल रूखे-बेजान दिखने लगते हैं। ऐसे में होली के बाद बालों को हेल्‍दी और मजबूत बनाए रखने के लिए सही हेयर केयर टिप्स को अपनाना बहुत जरूरी है। यहां हम बता रहे हैं पोस्ट होली हेयर केयर टिप्स जो आपके बालों को सिल्की सॉफ्ट बनाने में मदद कर सकती हैं।

अच्छी तरह से धोएं

होली के रंग खेलने के बाद सबसे पहले आपको अपने बालों को गुनगुने पानी से अच्छी तरह से धोना होगा। धोते समय जितना हो सके उतना रंग निकालने की कोशिश करें। इस दौरान स्कैल्प पर मसाज न करें बल्कि अपने बालों को पानी से धोकर ही सारा रंग निकलें।

सल्फेट-फ्री शैम्पू का इस्तेमाल करें

पैराबेन और सल्फेट-फ्री शैम्पू बालों के लिए सबसे अच्छे होते हैं। ये बालों बचा हुआ सारा रंग और तेल निकालने में मदद कर सकते हैं, अच्छी बात यह है कि इस तरह के शैम्पू के इस्तेमाल से बाल ड्राई नहीं होते। होली के रंग काफी रूखे हो सकते हैं इसलिए इन रसायनों से बालों को बचाना जरूरी है। आप किसी माइल्ड आयुर्वेदिक शैम्पू का इस्तेमाल कर सकते हैं।

बालों के पोषण के लिए लगाएं मास्क

बालों को पोषण देने और नुकसान को कम करने के लिए हेयर मास्क का इस्तेमाल करें। किसी भी ऑयल बेस्ड हेयर मास्का का इस्तेमाल कर सकते हैं या फिर घर पर ड्राई हेयर के लिए स्पेशल मास्क बना सकते हैं। हेयर मास्क बालों बालों को गहराई से कंडीशन करता है और हर बाल को मुलायम बनाने में मदद करता है। वैसे तो हेयर मास्क लगाने के बाद आपको बालों में फर्क दिखने लगेगा। लेकिन बेहतर रिजल्ट के लिए हफ्ते में एक बार हेयर मास्क का इस्तेमाल जरूर करें।

घर पर भी बना सकते हैं हेयर मास्क

अगर आपके पास हेयर मास्क नहीं है तो चिंता न करें, क्योंकि कुछ चीजों की मदद से आप घर पर भी बेहतरीन हेयर मास्क बनाकर तैयार कर सकते हैं। बालों में लगाने के लिए दही और शहद से बने मास्क का इस्तेमाल करें।

हमेशा कंडीशनर का करें इस्तेमाल

होली खेलने के बाद बालों की नमी वापिस लाने के लिए हेयर मास्क का इस्तेमाल करें, लेकिन इसके बाद जब भी बाल धोएं तो हमेशा कंडीशनर का इस्तेमाल करें। ये बालों को रूखेपन की समस्या से बचने में मदद कर सकता है।

ये भी पढ़ें:होली के रंगों से खोई चेहरे की चमक इन टिप्स से आएगी वापस, हर कोई कर सकता है फॉलो
ये भी पढ़ें:होली के रंग खेलने से पहले स्किन का ऐसे रखें ख्याल, नहीं होगी कोई एलर्जी

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।