Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़ब्यूटीHoli 2025 Post Holi Skin Care Tips to bring back the glow of the face Everyone can follow

होली के रंगों से खोई चेहरे की चमक इन टिप्स से आएगी वापस, हर कोई कर सकता है फॉलो

  • होली के रंग स्किन को काफी नुकसान पहुंचाते हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि रंगों में केमिकल की मिलावट होती है। ऐसे में होली के रंगों से खोई चेहरे की चमक को वापिस लाने के लिए कुछ टिप्स को अपनाएं। इन टिप्स को हर कोई आसानी से फॉलो कर सकता है।

Avantika Jain लाइव हिन्दुस्तानSun, 9 March 2025 08:32 AM
share Share
Follow Us on
होली के रंगों से खोई चेहरे की चमक इन टिप्स से आएगी वापस, हर कोई कर सकता है फॉलो

रंगों का त्योहार होली अपने साथ ढरों खुशियां लेकर आता है। इस त्योहार पर हर कोई गिले-शिकवे भूलकर एक दूसरे को रंग लगाते हैं और गले मिलते हैं। इस साल होली 14 मार्च को मनाई जाएगी। इस खास त्योहार का इंतजार हर किसी को बेसब्री से रहता है। जिन लोगों को होली खेलना पसंद होता है वह सुबह से ही रंगों के साथ खेलने के लिए तैयार हो जाते हैं। हालांकि, होली के रंगों से स्किन को काफी ज्यादा नुकसान होता है। रंगों में केमिकल की मिलावट के चलते स्किन डैमेज हो जाती है और चेहरे की चमक भी खत्म हो जाती है। इस चमक को वापिस लाने के लिए आप कुछ टिप्स को अपना सकते हैं। यहां देखिए होली के बाद स्किन केयर टिप्स-

1) तेल से करें रंग साफ

रंगों और मौज-मस्ती से भरे दिन के बाद त्वचा को देखभाल की जरूरत होती है। इसलिए साबुन का इस्तेमाल करने से पहले, अपनी स्किन पर नारियल या बादाम का तेल लगाएं। यह ज्यादा रगड़े बिना नैचुरली रंगों को हटाने में मदद करता है।

2) जेंटल फेस वॉश का इस्तेमाल करें

एलोवेरा या चंदन से बना हल्का क्लींजर स्किन को आराम पहुंचा सकता है। अल्कोहल या बहुत ज्यादा केमिकल वाले प्रोडक्ट का इस्तेमाल करने से बचें। इससे अच्छा आप नैचुरल चीजों की मदद से चेहरे को साफ कर लें।

3) हल्के हाथों से करें एक्सफोलिएट

होली खेलने के एक या दो दिन बाद एक्सफोलिएटर का इस्तेमाल करें। आप बेसन और दही से बना घर का स्क्रब भी इस्तेमाल कर सकते हैं। स्किन पर ये कमाल का काम करता है।

4) हाइड्रेट करें और स्वस्थ रखें

स्किन ग्लो वापिस लाने के लिए हाइड्रेशन बहुत जरूरी है। इसके लिए मॉइस्चराइजर, बॉडी बटर या एलोवेरा जेल की एक मोटी परत चेहरे पर लगाएं। स्किन ड्राई है तो आप एक अच्छे सीरम का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें:होली के रंग खेलने से पहले स्किन का ऐसे रखें ख्याल, नहीं होगी कोई एलर्जी

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।