Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़ब्यूटीHoli 2025 How to Make ubtan for post holi skin care

होली के रंग से डैमेज हुई स्किन उबटन से हो जाएगी ठीक, सीखें बनाने के 3 तरीके

  • होली के रंगों से डैमेज हुई स्किन को फिर से ठीक करने के लिए उबटन का इस्तेमाल किया जा सकता है। यहां हम उबटन बनाने के 3 तरीके बता रहे हैं जो खराब हुई स्किन को फिर से ठीक कर सकते हैं।

Avantika Jain लाइव हिन्दुस्तानMon, 10 March 2025 09:06 AM
share Share
Follow Us on
होली के रंग से डैमेज हुई स्किन उबटन से हो जाएगी ठीक, सीखें बनाने के 3 तरीके

एक बार जब रंगों से होली खेलना शुरू हो जाता है तो उस समय पर सभी स्किन और बालों को भूलकर सिर्फ एंजॉय करना चाहते हैं। इस खास मौके पर हर कोई तरह-तरह के रंगों में रंग जाता है और फिर जब होली खत्म होती है तो इन रंगों को छुड़ाने की मेहनत चालू हो जाती है। भले ही होली गुलाल से क्यों न खेली हो लेकिन फिर स्किन डैमेज हो ही जाती है, ऐसा रंगों में मौजूद केमिकल के कारण होता है। रंगों से डैमेज हुई स्किन को ठीक करने के लिए उबटन का इस्तेमाल करने सबसे अच्छा है। उबटन न केवल त्वचा को साफ करता है बल्कि हाइड्रेट भी करता है। गुलाब की पंखुड़ियां और दही पाउडर जैसी चीजें नमी बनाए रखने में मदद करती है, जिससे त्वचा सॉफ्ट रहती है और रूखापन नहीं आता। यहां जानिए उबटन बनाने का तरीका-

उबटन बनाने का पहला तरीका

होली के रंगों ने स्किन को ड्राई कर दिया है तो आप बादाम पाउडर, दूध, शहद, हल्दी से उबटन बनाएं। इसे बनाने के लिए सभी चीजों को मिलाकर चिकना पेस्ट बना लें। फिर चेहरे और गर्दन पर लगाएं। इस उबटन को 20 मिनट के लिए छोड़ दें और फिर धो लें। ड्राई स्किन पर इसे लगाने से नमी बनी रहती है।

उबटन बनाने का दूसरा तरीका

इस उबटन को बनाने के लिए आपको सिर्फ बेसन, दूध, जैतून तेल और हल्दी की जरूरत होगी। इसे बनाने के लिए चारों चीजों को मिलाकर गाढ़ा पेस्ट बनाएं और इसे अपने चेहरे और गर्दन पर लगाएं। कुछ देर रखकर इसे ठंडे पानी से धो लें।

उबटन बनाने का तीसरा तरीका

इस उबटन को बनाने के लिए आपको चाहिए चने का आटा, हल्दी, दूध या गुलाब जल। उबटन बनाने के लिए सभी चीजों को मिलाकर पेस्ट बना लें। फिर चेहरे और गर्दन पर लगाएं, 15-20 मिनट के लिए छोड़ दें और फिर गुनगुने पानी से धो लें। यह उबटन स्किन को साफ करने के साथ चमकदार बनाता है।

ये भी पढ़ें:होली के बाद बाल नहीं होंगे रूखे-बेजान, बस रंग खेलकर इस तरह करें देखभाल
ये भी पढ़ें:होली के रंगों से खोई चेहरे की चमक इन टिप्स से आएगी वापस, हर कोई कर सकता है फॉलो

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें