महिलाओं को भूलकर भी नहीं करना चाहिए इन 5 ब्यूटी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल, हो सकते हैं ढेरों नुकसान
अपनी खूबसूरती को बढ़ाने के लिए अगर आपक भी इन ब्यूटी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करती हैं तो आपको सावधान हो जाने की जरूरत है। ये प्रोडक्ट्स फायदा पहुंचाने से तो गए उल्टा आपकी स्किन और सेहत के लिए काफी परेशानियां जरूर खड़ी कर सकते हैं।
हर महिला चाहती है कि वो सबसे सुंदर दिखे। इसी खूबसूरत दिखने के चक्कर में अक्सर वो कई तरह के ब्यूटी प्रोडक्ट्स का भी इस्तेमाल करती हैं। ये ब्यूटी प्रोडक्ट्स कुछ देर के लिए भले ही आपको अच्छा महसूस कराते हों लेकिन लोग टर्म में इनका बुरा असर आपकी सेहत और स्किन दोनों को भुगतना पड़ता है। इनमें से कुछ प्रोडक्ट्स तो ऐसे हैं, जिनकी जरूरत आपको बिल्कुल नहीं होती, लेकिन आपकी इनसिक्योरिटी को टारगेट बनकर कंपनियां इन्हें भी सेल करती हैं। तो चलिए आज आपको कुछ ऐसे ही बड़े कॉमन ब्यूटी प्रोडक्ट्स के बारे में बताते हैं, जो अगर आपके पास हैं तो उन्हें तुरंत निकाल कर बाहर फेंकने में ही भलाई है।
स्किन को गोरा बनाने वाली क्रीम
हमारे देश में गोरेपन को ले कर एक अलग ही जुनून देखने को मिलता है। खासतौर से अगर लड़की का रंग जरा सांवला है तो सिर्फ घर ही नहीं पूरा मोहल्ला उसे गोरा होने की टिप्स बताने आ जाता है। गोरेपन को ले कर हमारे इसी ऑब्सेशन का फायदा बड़ी-बड़ी कम्पनियों ने उठाया और मार्केट में लॉन्च हो गए ढेरों स्किन लाइटनिंग क्रीम। अगर आप भी इनका इस्तेमाल करती हैं जो आज ही बंद कर दें क्योंकि स्किन लाइटनिंग क्रीम में अक्सर खतरनाक ब्लिचिंग एजेंट्स पाए जाते हैं, जो तुरंत आपकी स्किन को ग्लोइंग तो दिखाते हैं लेकिन लंबे समय के इस्तेमाल के बाद आपका चेहरा और भी ज्यादा खराब हो जाता है। इसके साथ ही इनका असर आपकी किडनी और दिमाग पर भी हो सकता है।
इंटीमेट वॉश
आजकल महिलाओं के बीच इंटीमेट वॉश का इस्तेमाल भी काफी तेजी से बढ़ता जा रहा है। महिलाएं अपने इंटीमेट एरिया को स्मेल फ्री और क्लीन एंड फ्रेश बनाए रखने के लिए इंटीमेट वॉश का काफी ज्यादा इस्तेमाल कर रही हैं। हालांकि आपको ऐसे किसी भी तरह के प्रोडक्ट की बिल्कुल भी जरूरत नहीं है। वजाइना अपने आप में ही सेल्फ क्लीनिंग ऑर्गन है ऐसे में जब आप इंटीमेट वॉश का इस्तेमाल करती हैं तो ये वजाइना के pH लेवल को डिस्टर्ब कर सकता है, जिससे इंटीमेट एरिया में खुजली, जलन और इन्फेक्शन का खतरा बढ़ सकता है।
बालों को रंगने के लिए डाई
अगर आप भी बदलते ट्रेंड के साथ जल्दी-जल्दी अपने बालों का रंग बदलती रहती हैं यानी हेयर डाई का इस्तेमाल ज्यादा करती हैं, तो आपको थोड़ा सा सावधान हो जाने की जरूरत है। दरअसल हेयर डाई इतने खतरनाक केमिकल से बन कर तैयार होती है कि इनसे ना सिर्फ आपके बाल और भी ज्यादा झड़ने लगते हैं बल्कि आपकी सेहत पर भी इसके बुरे असर देखने को मिल सकते हैं। ऐसे में अपने बालों को रंगने के लिए प्राकृतिक चीजों जैसे हीना, आमला आदि का इस्तेमाल करें।
ड्राई शैंपू
आजकल ड्राई शैंपू भी महिलाओं के बीच काफी पॉपुलर हो रहा है। जल्दीबाजी में अपने चिपचिपे और गंदे बल्लों को ठीक करने का ये सबसे आसान और झटपट तरीका भी है। हालांकि ड्राई शैंपू का बहुत ज्यादा इस्तेमाल आपके बालों के लिए खतरनाक हो सकता है। दरअसल ज्यादा ड्राई शैंपू इस्तेमाल करने से स्कैल्प के पोर्स बंद हो जाते हैं, जिससे blood सर्कुलेशन रुक जाता है और बाल तेजी से झड़ने लगते हैं।
हेयर रिमूवल क्रीम
शरीर के बालों को हटाने के लिए सबसे आसान और पेन फ्री तरीका है हेयर रिमूवल क्रीम का इस्तेमाल करना। हालांकि मार्केट में मिलने वाले अधिकतर हेयर रिमूवल क्रीम काफी खतरनाक केमिकल से बने होते हैं, जो आपकी बॉडी के लिए बिल्कुल भी ठीक नहीं। ये स्किन डार्कनिंग, इरीटेशन, इचिंग जैसे प्रॉब्लम तो करते ही हैं साथ ही स्किन के जरिए अंदर जा कर भी हमारी सेहत को नुकसान पहुंचा सकते हैं। ऐसे में बेहतर है कि आप किसी अच्छे ब्रांड को ही सिलेक्ट करें, वरना वैक्सिंग और शेविंग जैसे ऑप्शन काफी अच्छे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।