Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़ब्यूटीBeauty tips For people with wheatish complexion Follow to get a lovely look

सांवली रंगत वाली महिलाएं अपनाएं ये असरदार ब्यूटी टिप्स, हर बार मिलेगा प्यारा लुक

  • गेहुंआ रंग भारत में रहने वाली महिलाएं का सबसे कॉमन स्किन टोन है। अगर आपके स्किन की रंगत भी ऐसी है तो आपको कुछ ब्यूटी टिप्स को फॉलो करना चाहिए। जानिए, कुछ ब्यूटी टिप्स-

Avantika Jain लाइव हिन्दुस्तानTue, 19 Nov 2024 02:23 PM
share Share
Follow Us on

गेहुंआ रंग सबसे आम स्किन टोन में से एक है। अगर आपकी स्किन सांवली है तो आपको कुछ बातों को जानना चाहिए। क्योंकि इस तरह की स्किन टोन वाले लोगों को मेकअप करते समय कभी चेहरा ज्यादा सफेद दिखता है, तो कभी सफेद पपड़ी सी जमी हुई दिखती है। इसी तरह और भी कई दिक्कतें हैं जिसका सामना अक्सर सांवली स्किन टोन वाली महिलाएं करती हैं। तो आइए, जानते हैं सांवली रंगत वाली महिलाओं के लिए ब्यूटी टिप्स-

मेकअप से न करें गोरे होने की कोशिश

डस्की स्किन वालों को ऐसा फाउंडेशन नहीं लगाना चाहिए जो आपकी स्किन के रंग से हल्का हो। इससे आपका चेहरा केवल रूखा, धब्बेदार और असमान दिखेगा। अच्छा मेकअप पाने के लिए हमेशा अपने स्किन टोन से मिलता फाउंडेशन लगाएं।

डार्क स्किन वाले न लगाएं ये आईशैडो कलर

गोल्डन, कॉपल और भूरे जैसे गर्म रंग गेहुंए रंग के साथ अच्छे लगते हैं। लेकिन सिल्वर, हल्के बैंगनी या गुलाबी जैसे ठंडे या चमकीले रंग लुक बिगाड़ सकते हैं। इनसे बचना सबसे अच्छा है। नियॉन रंग के आई-लाइनर लगाने से बचें।

ब्राइट लिपस्टिक शेड्स से बचें

गोरी रंगत वाली महिलाओं पर चमकीले गुलाबी और लाल रंग अच्छे लगते हैं। हालांकि, अगर आपका रंग गेहुंआ है, तो चमकीले गुलाबी, नारंगी और लाल रंग की लिपस्टिक से बचें।

कैसा होना चाहिए गेहुंआ रंगत वालों का हेयर कलर

हमेशा ऐसा हेयर कलर चुनने की सलाह दी जाती है जो आपकी त्वचा के रंग से मेल खाता हो। इंडियन स्किन टोन के साथ लाल या बरगंडी रंग अच्छा लगता है। आपको सुनहरे हेयर कलर से बचना चाहिए।

हल्के रंग का ब्लश लगता है खराब

मेकअप में ब्लश काफी जरूरी है। अगर आपकी त्वचा का रंग गेहुंआ है तो हल्के गुलाबी रंग का ब्लश लगाने से बचें। क्योंकि ये लुक को खराब कर सकता है। मीडियम टू डार्क शेड आपके गालों पर अच्छे लग सकते हैं।

नोट-यहां बताई गई टिप्स को सालह के तौर पर ही लें। ध्यान रखें कि आप हमेशा वही करें जिससे आपका कॉन्फिडेंस बूस्ट हो।

ये भी पढ़ें:दूध-ब्रेड से बना ये मिक्स स्किन के लिए है बेस्ट, रंगत में होगा सुधार और स्किन कर
ये भी पढ़ें:ड्राई स्किन वाली सर्दियां शुरू होने से पहले खरीद लें ये तेल, कई समस्याओं से मिल

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें