कच्चे दूध से बनने वाले ये 5 फेस पैक चमकाएंगे चेहरा, नहाने से पहले जरूर लगाएं
- Raw Milk Face Pack: स्किन चमकाने के लिए नेचुरल चीजों का इस्तेमाल करना पसंद करते हैं तो कच्चे दूध का इस्तेमाल करें। चेहरे को चमकाने के लिए ये सबसे बेस्ट है। यहां सीखिए इससे फेस पैक बनाने का तरीका-
चेहरे को चमकाने के लिए नैचुरल चीजों का इस्तेमाल करना सबसे बेस्ट माना जाता है। चेहरे पर ग्लो पाना चाहते हैं तो कच्चे दूध का इस्तेमाल करें। इसकी मदद से आप तरह-तरह के फेस पैक तैयार कर सकते हैं। विटामिन, प्रोटीन और लैक्टिक एसिड से भरपूर, कच्चा दूध स्किन को खूब फायदा पहुंचा सकता है। देखिए इससे फेस पैक कैसे बनाएं।
1) ओट्स और कच्चे दूध का फेस पैक
इस फेस पैक को बनाने के लिए आपको 2 बड़े चम्मच कच्चा दूध और 1 बड़ा चम्मच बारीक पिसा हुआ ओट्स चाहिए। इस फेस पैक का इस्तेमाल डेड स्किन सेल्स को हटाने के लिए किया जाता है। वहीं कच्चा दूध स्किन को मॉइश्चचराइज करता है। दोनों को मिलाकर इस्तेमाल करें। चिकनी और चमकदार त्वचा के लिए इस पैक को हफ्ते में दो बार करें।
2) खीरा और कच्चे दूध का फेस पैक
2 बड़े चम्मच कच्चा दूध और 2 बड़े चम्मच खीरे का रस लें और अच्छे से मिला दें। यह पैक स्किन को शांत करने और सूजन को कम करने के लिए अच्छा है। फ्रेश और चमकदार स्किन के लिए इसे हफ्ते में दो बार लगाएं।
3) पपीता और कच्चे दूध का फेस पैक
इस फेस पैक को बनाने के लिए 2 बड़े चम्मच कच्चा दूध लें और उसमें 2 बड़े चम्मच पके पपीते का गूदा मिला दें। स्किन को एक्सफोलिएट और चमकदार बनाने के लिए पपीता सबसे बेस्ट होता है। नहाने से कुछ देर पहले इस पैक को चेहरे और गर्दन पर अच्छे से लगाएं और हफ्ते में दो बार इसका इस्तेमाल करें।
4) चंदन और कच्चे दूध का फेस पैक
2 बड़े चम्मच कच्चा दूध और 1 बड़ा चम्मच चंदन पाउडर एक साथ अच्छे से मिक्स करें। फिर चेहरे पर लगाएं। चेहरे पर इसे लगाने के बाद कम से कम 10 मिनट के लिए चेहरे पर लगाएं।
5) एलोवेरा और कच्चे दूध का फेस पैक
कच्चा दूध और फ्रेश एलोवेरा जेल को मिलाकर फेस पैक बनाएं। समान स्किन टोन को बढ़ावा देने के लिए ये फेस पैक बेस्ट है। इसे चेहरे परे लगाकर कम से कम 15 से 20 मिनट के लिए छोड़ें। स्किन पर हो रही जलन को शांत करने के लिए ये फेस पैक बेस्ट है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।