सर्दियों में बढ़ जाएगा चेहरे का नूर, रोजाना लगाएं 3 में से एक विंटर फेस पैक

  • सर्दियों में स्किन की रौनक कम हो जाती है। कुछ लोगों की स्किन बहुत ड्राई हो जाती है तो वही कुछ शिकायत करते हैं कि उनकी त्वचा मुरझा गई है। ठंड के दिनों में ग्लोइंग क्लीयर स्किन पाने के लिए यहां देखिए 3 तरह के फेस पैक बनाने का तरीका।

Avantika Jain लाइव हिन्दुस्तानMon, 6 Jan 2025 06:42 AM
share Share
Follow Us on

सर्दियों के मौसम में स्किन केयर रूटीन को रोजाना फॉलो करना मुश्किल लग सकता है। हालांकि, ऐसा न करने की वजह से स्किन काफी हद तक खराब हो सकती है। सर्दियों में हवा में नमी कम होती है, जिसकी वजह से स्किन काफी ड्राई महसूस हो सकती है। वहीं जो लोग रोजाना धूप में बैठते हैं, उनकी स्किन काली और मुरझाई हुई दिखने लगती है। ऐसे में विंटर स्पेशल फेस पैक आपके चेहरे की रौनक बढ़ा सकते हैं। यहां देखिए घर में मौजूद सामान से इन फेस पैक को कैसे तैयार कर सकते हैं।

दूध और बादाम तेल पैक

इस फेस पैक को बनाने के लिए आपको चाहिए 2 बड़े चम्मच दूध, 1 बड़ा चम्मच बादाम का तेल। इन दोनों चीजों को अच्छी तरह मिलाएं, फिर अपने चेहरे पर लगाएं और धोने से पहले 20 मिनट के लिए छोड़ दें। यह फेस पैक सर्दियों के लिए एकदम बेस्ट है। दूध का लैक्टिक एसिड एक्सफोलिएशन में मदद करता है और बादाम का तेल नमी बनाए रखता है। नियमित इस फेस पैक का इस्तेमाल करने से स्किन की बनावट में सुधार हो सकता है।

टमाटर और शहद का मास्क

इस फेस पैक को बनाने के लिए आपको चाहिए 1 पका हुआ टमाटर और 1 बड़ा चम्मच शहद इसे बनाने के लिए टमाटर को ब्लेंड करके शहद के साथ मिलाएं। फिर चेहरे पर 15 मिनट के लिए लगाएं। विटामिन और एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर यह ब्राइटनिंग मास्क ड्राई स्किन को ठीक करता है। इस फेस पैक से न केवल आपकी स्किन की बनावट में सुधार होता है बल्कि चमक भी बढ़ती है।

औट्स और दूध का मास्क

इस फेस पैक को बनाने के लिए आपको 2 बड़े चम्मच ओट्स और 3 बड़े चम्मच दूध चाहिए। फेस पैक बनाने के लिए दोनों चीजों को मिलाएं और फिर चेहरे पर लगाएं। इस पैक को धोने से पहले 20 मिनट के लिए छोड़ दें। यह फेस पैक स्किन को एक्सफोलिएट करने के साथ ही हाइड्रेट भी करता है। इसको चेहरे पर लगाने से ड्राई स्किन समस्या से छुटकारा पाने में मदद मिल सकती है।

ये भी पढ़ें:ग्लोइंग स्किन के लिए रोजाना पीएं हल्दी शॉट्स, जानें फायदे और बनाने का तरीका
ये भी पढ़ें:जुकाम के कारण छिल गई है नाक के पास की स्किन, तो ठीक करने के लिए अपनाएं ये टिप्स

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें