Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़ब्यूटीBenefits of Haldi shots and how to Make it to get glowing skin

सर्दियों में ग्लोइंग स्किन के लिए रोजाना पीएं हल्दी शॉट्स, जानें फायदे और बनाने का तरीका

  • हल्दी सेहत और स्किन दोनों के लिए फायदेमंद होती है। अगर आप ठंड में ग्लोइंग स्किन पाना चाहती हैं तो हल्दी शॉट्स को पीना शुरू कर दें। यहां जानिए हल्दी शॉट्स के फायदे और इसे बनाने का तरीका।

Avantika Jain लाइव हिन्दुस्तानSun, 5 Jan 2025 11:59 AM
share Share
Follow Us on

भारतीय किचन में यूज होने वाले मसाले खूब फायदेमंद होते हैं। इन मसालों में से एक हल्दी का इस्तेमाल खाने में रंगत बढ़ाने केलिए किया जाता है। ये स्किन और सेहत दोनों के लिए फायदेमंद होती है। आयुर्वेद में हल्दी को बहुत ही गुणकारी माना जाता है। इसमें एंटीऑक्सीडेंट, एंटी-इंफ्लेमेटरी, विटामिन-सी, पोटैशियम, जिंक और कैल्शियम जैसे पोषक तत्व पाए जाते हैं। सर्दियों के मौसम में मार्केट में कच्ची हल्दी मिलना शुरू हो जाती है। ये दिखने में अदरक जैसी होती है। ठंड में स्किन को हेल्दी और ग्लोइंग बनाए रखने के लिए आप हल्दी शॉट्स पी सकते हैं। यहां हम बता रहे हैं हल्दी शॉट्स के फायदे और बनाने का तरीका-

हल्दी शॉट्स पीने के फायदे

स्किन होती है डिटॉक्सिफाई- हल्दी शॉट्स आपके शरीर से टॉक्सिन को साफ करने में मदद करता है। यह स्किन की बनावट और हेल्थ को सुधार सकता है।

नैचुरल ग्लो के लिए फायदेमंद-हल्दी करक्यूमिन से भरपूर होती है, ये एक यौगिक जो स्किन को चमकदार बनाने और पिग्मेंटेशन को कम करने के लिए जिम्मेदार होता है। रोजाना हल्दी पीने से आपका रंग निखर सकता है और आपकी स्किन चमकदार हो सकती है।

मुहंसों और सूजन में आराम- हल्दी मुंहासों और सूजन से लड़ने में मदद करता है। इसके सूजन-रोधी गुण मुंहासों या जलन के कारण होने वाली रेडनेस और सूजन को कम करते हैं।

इम्यूनिटी होगी मजबूत- हल्दी में जीवाणुरोधी और एंटीवायरल गुण होते हैं, ये इम्यून सिस्टम को बूस्ट कर सकते हैं। इसी के साथ ये शॉट्स शरीर में ग्लूकोज के लेवल को कंट्रोल करने में मदद करता है।

हल्दी शॉट कैसे तैयार करें

एक छोटा टुकड़ा ताजी हल्दी की जड़ कसी हुई

1 बड़ा चम्मच नींबू का रस

1 चम्मच शहद

1 चुटकी काली मिर्च

1/4 कप गुनगुना पानी

इस शॉट को बनाने के लिए एक कप गुनगुने पानी में कद्दूकस की हुई हल्दी को मिलाएं। फिर इसमें नींबू का रस, शहद, काली मिर्च डालें। अच्छे से मिक्स करें। कुछ देर के लिए रखें और फिर छानकर पानी पीएं।

ये भी पढ़ें:जुकाम के कारण छिल गई है नाक के पास की स्किन, तो ठीक करने के लिए अपनाएं ये टिप्स
ये भी पढ़ें:सर्दियों में इन 5 बातों का रखें ख्याल, सेहत और स्किन पर नहीं होगा बुरा असर

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें