Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़ब्यूटीfollow these tips to cure peeling skin around the nose due to cold

जुकाम के कारण छिल गई है नाक के आस-पास की स्किन, तो ठीक करने के लिए अपनाएं ये टिप्स

  • जुकाम होने पर नाक साफ करने के लिए बार-बार नाक साफ की जाती है। ऐसे में रगड़ने की वजह से स्किन छिल सकती है। इस तरह की छिली स्किन से निपटने के लिए इन टिप्स को अपनाएं।

Avantika Jain लाइव हिन्दुस्तानTue, 17 Dec 2024 10:54 PM
share Share
Follow Us on

सर्दी-जुकाम हर किसी को परेशान कर सकता है। ठंड के दिनों में ज्यादातर लोगों को ये समस्या होती है। इसमें सबसे ज्यादा परेशान करने वाला होता है, नाक का बहना। इस समस्या में बहती नाक को साफ करते-करते कई बार लोगों की नाक की स्किन तक रगड़ जाती है और नाक के आस-पास की त्वचा लाल और ड्राई होने लगती है। जो जलन का भी कारण बन सकता है। ऐसे में इस समस्या से निपटने के लिए आप कुछ टिप्स को अपना सकते हैं। देखिए-

1) पेट्रोलियम जेली आएगी काम

ठंड में हवा काफी ड्राई हो जाती है, जिसकी वजह से स्किन ड्राई होने लगती है। वहीं जुकाम में बार-बार नाक साफ करने की वजह से नाक के आस-पास की स्किन भी बेहद ड्राई होने लगती है इस तरह की स्किन से निपटने के लिए नमी को बनाए रखना जरूरी है। इसके लिए पेट्रोलियम जेली का इस्तेमाल करें। इसमें हाइड्रेटिंग गुण होते हैं, जो कि नाक के आस-पास की स्किन में नमी बनाए रखने में मदद करते हैं। अगर आपके नाक के पास की स्किन छिली नहीं है तब भी इसका इस्तेमाल कर सकते हैं, इससे स्किन सॉफ्ट रहेगी।

2) बादाम का तेल लगाएं

बादाम का तेल विटामिन ई से भरपूर होता है। ये स्किन को शांत करने में मदद करता है। इस तेल का इस्तेमाल आप अपनी ड्राई स्किन पर कर सकते हैं। ये ड्राईनेस को कम करेगा और जलन से भी छुटकारा मिलेगा। इसे आप रात में सोते समय नाक के आस-पास लगाएं। रोजाना इसे लगाने पर नाक के पास की स्किन पहले की तरह सॉफ्ट हो जाएगी।

3) एलोवेरा जेल है बेस्ट

एलोवेरा जेल नाक के आस-पास की ड्राई स्किन को ठीक कर सकता है। इसमें मॉइस्चराइजिंग और एंटीबैक्टीरियल गुण रेडनेस और ड्राईनेस को कम कर सकता है। सुबह नहाने के बाग इसे नाक के आस-पास लगाएं। इसे आप कई बार दिन में लगा सकते हैं। चाहें तो आप एलोवेरा जेल के साथ विटामिन ई कैप्सूल को मिलाएं और फिर नाक के आस पास लगाएं।

ये भी पढ़ें:सर्दियों में इन 5 बातों का रखें ख्याल, सेहत और स्किन पर नहीं होगा बुरा असर
ये भी पढ़ें:धूप से कालेपन का नहीं होगा डर, स्किन टाइप के मुताबिक ऐसे चुनें सनस्क्रीन

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें