Hindi Newsझारखंड न्यूज़tied girl mouth with cloth and dragged her inside house minor girl raped in jharkhand

सरेराह लड़की का मुंह कपड़े से बांधा, खींच कर ले गया घर के अंदर; झारखंड में फिर हैवानियत

  • झारखंड के रांची के नगड़ी थाना क्षेत्र में नाबालिग आदिवासी छात्रा से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। दुष्कर्म का आरोपी सज्जाद अंसारी को पुलिस ने गिरफ्तार कर बुधवार को जेल भेज दिया।

Devesh Mishra हिन्दुस्तान, रांचीThu, 26 Sep 2024 09:31 AM
share Share

झारखंड के रांची के नगड़ी थाना क्षेत्र में नाबालिग आदिवासी छात्रा से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। दुष्कर्म का आरोपी सज्जाद अंसारी को पुलिस ने गिरफ्तार कर बुधवार को जेल भेज दिया। घटना सोमवार शाम की है।

सरेराह लड़की का मुंह कपड़े से बांधा

पीड़िता नाबालिग लड़की अपने घर से थोड़ी दूरी पर एक रिश्तेदार के घर पैदल ही जा रही थी तभी रास्ते में सज्जाद ने उसके मुंह में कपड़ा बांध कर अपने घर के अंदर खींच कर ले गया और दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। उसके बाद उसे घटना की जानकारी किसी को देने पर उसे और उसके परिवार को जान से मार डालने की धमकी देते हुए छोड़ दिया।

छात्रा की बिगड़ी तबीयत

डर के मारे नाबालिग ने अपने घर में किसी को इसकी जानकारी नहीं दी। दूसरे दिन मंगलवार को उसकी तबीयत कुछ खराब हुई तो पूछने पर अपनी मां को बात बताई। उसके बाद मंगलवार शाम नगड़ी थाने में परिजनों ने केस दर्ज कराया।

दबोचा गया सज्जाद

केस दर्ज होने के बाद लड़की को मेडिकल जांच के लिए रांची भेजा गया और आरोपी की गिरफ्तारी के लिए नगड़ी थाना प्रभारी अभिषेक राय ने पुलिस टीम का गठन किया। नगड़ी पुलिस की टीम ने मंगलवार देर रात छापामारी कर सज्जाद अंसारी को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया। बुधवार को केस नम्बर 25/24 के धारा 64(2) और पोस्को एक्ट की धारा 4/8 की तहत उसे जेल भेज दिया गया।

यह भी जानिए: स्कूल बसों में महिला शिक्षिका या प्रतिनिधि की लगेगी ड्यूटी

अब स्कूली बसों में महिला कर्मी व शिक्षिका अभवा विद्यालय की महिला प्रतिनिधि की ड्यूटी अनिवार्य रूप से लगाई जाएगी। स्कूली बसों में टोल फ्री नंबर भी अंकित किया जाए। जीपीएस की सुविधा उपलब्ध कराई जाए। स्कूली शिक्षा विभाग के प्रभारी सचिव उमाशंकर सिंह ने यह आदेश सभी डीईओ व डीएसई, निजी स्कूलों के सचिव व प्राचार्यों को जारी किया है। 11 सितंबर को झारखंड उच्च न्यायालय की ओर से पारित अंतरिम न्यायादेश के अनुपालन के लिए 20 सितंबर को बैठक हुई थी। बैठक में विद्यालय में अध्ययनरत नाबालिग छात्राओं के विरुद्ध हो रहे अपराध एवं उनकी सुरक्षा विषय पर निर्देश जारी किया गया। निर्देश के तहत स्कूल परिसर व हॉस्टल में सीसीटीवी लगाया जाए, सभी स्कूलों में कंट्रोल रूम बनाया जाएगा, स्कूल के आसपास मादक पदार्थों की बिक्री प्रतिबंधित की जाए।

अगला लेखऐप पर पढ़ें