Hindi Newsझारखंड न्यूज़Track is clear after Kurmi movement but there is problem in train operation

कुरमी आंदोलन: ट्रैक क्लियर पर ट्रेन परिचालन में परेशानी, घंटों विलंब से चल रही ये गाड़ियां

कुरमी आंदोलन की वजह से ट्रेनों की रफ्तार पर ब्रेक लग गया था। लाइन अब क्लियर हो गया है लेकिन ट्रेनों का परिचालन अभी भी सामान्य नहीं हो पाया है। कई ट्रेनें विलंब से चल रही हैं तो कुछ को रद्द कर दिया गया

Suraj Thakur लाइव हिन्दुस्तान, रांचीTue, 11 April 2023 12:12 PM
share Share

कुरमी आंदोलन की वजह से ट्रेनों की रफ्तार पर ब्रेक लग गया था। लाइन अब क्लियर हो गया है लेकिन ट्रेनों का परिचालन अभी भी सामान्य नहीं हो पाया है। कई ट्रेनें विलंब से चल रही हैं तो कुछ को रद्द कर दिया गया है। बताया जाता है कि रैक के अभाव में ट्रेनों को बदले हुए शिड्यूल के हिसाब से चलाया जा रहा है। इसकी वजह से कई ट्रेनों को रद्द भी किया गया है। 

4 घंटे लेट चली टाटानगर-दानापुर सुपर एक्सप्रेस
मंगलवार को टाटानगर से दानापुर सुपर एक्सप्रेस को 4 घंटे लेट से रवाना किया गया जबकि हावड़ा से टिटलागढ़ की बात एक्सप्रेस भी दो घंटे लेट से खुली है। इधर डाउन में अहमदाबाद हावड़ा, कुर्ला शालीमार समेत कई एक्सप्रेस ट्रेनों को बोगी नहीं होने के कारण एक दिन रद्द दिया गया। इससे टाटानगर स्टेशन पर यात्रियों में अफरा-तफरी की स्थिति बनी हुई है। जबकि रद्द ट्रेनों का टिकट यात्री वापस करा रहे हैं।

कुरमी आंदोलन की वजह से परिचालन पर असर
गौरतलब है कि बीते दिनों झारखंड, ओडिशा और पश्चिम बंगाल में कुरमी समाज के लोगों ने एसटी में शामिल होने की मांग को लेकर आंदोलन किया था। झारखंड-पश्चिम बंगाल की सीमा पर खेमासुली में रेलवे ट्रैक जाम कर दिया था। इसकी वजह से 60 से ज्यादा ट्रेनों को रद्द करना पड़ा था। दर्जन भर ट्रेनों का रूट भी बदला गया था। कई ट्रेनों के समय में बदलाव भी किया गया था। सोमवार को आंदोलन खत्म हुआ। ट्रैक को क्लियर करा लिया गया लेकिन अभी भी परिचालन सुचारु नहीं हो पाया है। धीरे-धीरे स्थिति सामान्य होगी। 

अगला लेखऐप पर पढ़ें