खेलगांव में प्रशिक्षु खिलाड़ी की मौत पर बवाल, जांच कमिटी के गठन पर माने
सोमवार को खेलगांव हॉस्टल परिसर में अंजली के परिजनों के साथ खिलाड़ी और अभिभावक लापरवाही का आरोप लगाते हुए धरने पर बैठ गए और मामले की जांच की मांग करने लगे। अंजली की मौत शनिवार को हुई थी।
झारखंड स्टेट स्पोर्ट्स प्रमोशन सोसायटी (जेएसएसपीएस) की एथलीट अंजली उरांव की मौत के दूसरे दिन जबर्दस्त उबाल दिखा। सोमवार को खेलगांव हॉस्टल परिसर में अंजली के परिजनों के साथ खिलाड़ी और अभिभावक लापरवाही का आरोप लगाते हुए धरने पर बैठ गए और मामले की जांच की मांग करने लगे। इधर, पूरे मामले की जांच के लिए 3 कमिटियां बनी हैं। इनमें 2 कमिटी सीसीएल जबकि एक खेल विभाग ने बनाई है। वहीं, रिम्स में रविवार रात हुए बवाल को लेकर बरियातू थाने में 215 अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करा गई है।
सोमवार को दिनभर खेलगांव में हुआ बवाल
हॉस्टल में सुबह करीब 11 बजे खिलाड़ी और अभिभावकों का प्रदर्शन शुरू हुआ। धीरे-धीरे अभिभावकों की संख्या बढ़ती गई। अभिभावक अपने बच्चों की सुरक्षा को लेकर चिंतित थे। वे बार-बार अंजली मामले में लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए मामले की जांच करने और दोषियों पर कार्रवाई करने की मांग करते रहे। इस दौरान जेएसएसपीएस के एलएमसी सीईओ जीएस राछौर, मुकुल टोप्पो सहित अन्य अधिकारी, खिलाड़ियों औऱ अभिभावकों को मनाने में लगे रहे। करीब 5 घंटे तक खिलाड़ियों और अधिकारियों के बीच बहस होती रही। जांच कमिटी बनाने के आश्वासन के बाद सभी लोग माने।
शनिवार रात को हुई थी अंजली उरांव की मौत
बता दें कि शनिवार रात अंजली की तबीयत बिगड़ी थी। तब वार्डन ने से उसे दवा दी। राहत मिलने पर वह सो गई लेकिन देर रात अंजली की तबीयत फिर बिगड़ गई। उसके बाद उसे रविवार तड़के सीसीएल के गांधीनगर अस्पताल ले जाया गया, जहां जांच के बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उसके बाद देर रात साथी खिलाड़ियों ने रिम्स में बवाल किया था।
स्वास्थ्य व हॉस्टल की व्यवस्था जांचने को 3 कमिटी
गौरतलब है कि प्रशिक्षुओं के स्वास्थ्य व हॉस्टल की व्यवस्था की जांच को 3 कमिटी बनी है। इसमें सीसीएल ने 2 कमिटी बनाई है। पार्थो भट्टाचार्य की अध्यक्षता में बनी कमिटी जेएसएसपीएस में व्यवस्था की जांच करेगी और 1 सप्ताह में अपनी रिपोर्ट देगी। दूसरी कमिटी डॉक्टरों की है जो 21 से 25 फरवरी के बीच प्रशिक्षुओं के स्वास्थ्य की जांच करेगी। खेल निदेशालय की ओर से बनी कमिटी जेएसएसपीएस की व्यवस्था पर रिपोर्ट देगी। यह भी जांचेगी कि अंजली मामले में लापरवाही तो नहीं हुई।