Hindi Newsझारखंड न्यूज़Lab lift and super specialty building will be constructed in RIMS Hospital

सुपर स्पेशियलिटी भवन, नई लिफ्ट और बैटरी चालित वाहन; बदला-बदला दिखेगा RIMS

रिम्स में अब मरीजों को हर दिन अलग-अलग रंग की बेड शीट मिलेगी। इसके लिए जल्द बेडशीट और नए कंबल खरीदे जाएंगे। वहीं लॉन्ड्री के लिए जल्द नए सिरे से निविदा निकलेगी। इसकी प्रक्रिया शुरू है।

Suraj Thakur संवाददाता, रांचीMon, 27 March 2023 06:12 AM
share Share
Follow Us on

रिम्स में रविवार को शासी परिषद की 55वीं बैठक (जीबी) हुई। साढ़े 4 घंटे की इस मैराथन बैठक में 1208 करोड़ रुपए की लागत से 2 भवन बनाने के प्रस्ताव को स्वीकृति दी गई। एक सुपर स्पेशियलिटी भवन का एक्सटेंशन होगा, दूसरा मदर एंड चाइल्ड हेल्थ यूनिट (एमसीएच) के तौर पर बनेगा। सुपर स्पेशियलिटी का एक्टेंशन न्यूरो साइंस सेंटर के रूप में जाना जाएगा। इसमें न्यूरो के करीब 450 बेड होंगे।

नेत्र रोग विभाग के लिए 90 बेड का इस्तेमाल
वहीं, वर्तमान व्यवस्था के तहत जल्द ही रिम्स में नेत्र रोग विभाग के 90 बेड का इस्तेमाल किया जाएगा। क्षेत्रीय नेत्र संस्थान जल्द पूरा कर उसमें नेत्र रोग विभाग शिफ्ट कर दिया जाएगा। डेंटल कॉलेज में भी जल्द ही ऑपरेशन थियेटर बनेंगे। स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता की अध्यक्षता में हुई बैठक में विधायक समरी लाल, स्वास्थ्य विभाग के सचिव अरुण सिंह, रिम्स के निदेशक डॉ कामेश्वर प्रसाद, अधीक्षक डॉ हीरेंद्र बिरुआ, उपाधीक्षक डॉ शैलेश त्रिपाठी समेत कई लोग मौजूद रहे। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि रिम्स में सीएमसी वेल्लोर की तर्ज पर इंटीग्रेटेड इंटरनेट की व्यवस्था लागू की जाएगी।

● खुफिया एजेंसी का प्रस्ताव निरस्त रिम्स में डॉक्टरों के निजी प्रैक्टिस पर खुफिया एजेंसी लगाने का प्रस्ताव निरस्त कर दिया गया। वहीं आयुष्मान योजना के तहत मिलने वाली राशि का 25 फीसदी डॉक्टरों को देने का निर्णय हुआ।

● दवा दुकानों से रेंट वसूलने की तैयारी दुर्गा मंदिर के पास की दवा दुकानों से अभी नगर निगम रेंट लेता है। इसकी समीक्षा का निर्णय हुआ। अगर रिम्स के पास इन दुकानों का स्वामित्व होगा तो रेंट रिम्स ही वसूलेगा।

● अनुबंध पर कार्यरत कर्मियों के लिए तीन महीने के अवधि विस्तार को एक साल किया जाएगा।

● निजी क्लिनिकों और साइन बोर्ड को रिम्स परिसर से हटाया जाएगा।

50 अनुबंधकर्मी नर्सों को दी जाएगी नियुक्ति
कार्यरत 50 अनुबंध नर्सों को प्राथमिकता देते हुए उन्हें नियुक्त किया जाएगा। जल्द इसके लिए इंटरव्यू होगा। नियुक्ति के बाद स्टॉफ नर्स 2857, नर्सिंग सिस्टर 137, सहायक नर्सिंग अधीक्षक 8, नर्सिंग अधीक्षक 2 और चीफ नर्सिंग अधीक्षक के एक पद होंगे। तीन अनुबंध एंबुलेंस ड्राइवरों का मानदेय भी बढ़ाया गया है। अब इन्हें 25000 हजार मिलेंगे। स्टोर क्रय, अस्पताल प्रबंधन, आईटी प्रबंधन के लिए 25 पदों पर शीघ्र नियुक्ति होगी।

रिम्सकर्मियों को मिलेगा ओल्ड पेंशन स्कीम का लाभ
रिम्सकर्मियों को ओल्ड पेंशन स्कीम देने की शासी परिषद द्वारा सैद्धांतिक स्वीकृति दी गई है। अब इसकी सहमति के लिए वित्त और कार्मिक विभाग को भेजा जाएगा। जब तक लागू नहीं हो जाता तब तक पुरानी व्यवस्था बहाल रहेगी। वहीं, पीएचडी कोर्स के लिए स्टाइपेंड देने का निर्णय लिया गया।

रिम्स में अब मरीजों को हर दिन अलग-अलग रंग की बेड शीट मिलेगी। इसके लिए जल्द बेडशीट और नए कंबल खरीदे जाएंगे। वहीं लॉन्ड्री के लिए जल्द नए सिरे से निविदा निकलेगी। इसकी प्रक्रिया शुरू है।

● 10 सीटर बैटरी वाले चार वाहन खरीदे जाएंगे अब रिम्स के डॉक्टर, स्टाफ सभी पार्किंग में गाड़ी खड़ी करेंगे। इसके बाद उन्हें रिम्स के वाहन से उनके संबंधित स्थान तक पहुंचाया जाएगा। इसके लिए चार बैटरी ऑपरेटेड 10 सीटर वाहन खरीदे जाएंगे।

● जर्जर लिफ्ट हटेगी जर्जर लिफ्ट हटाकर नई लिफ्ट खरीदी जाएंगी। जिनके मेंटेनेंस की जरूरत है उनकी मरम्मत करायी जाएगी। मेंटेनेंस व संचालन के लिए अलग से निविदा होगी। लिफ्टमैन की अलग से व्यवस्था की जाएगी।

● निजी लैब से नहीं ली जाएगी सुविधा निजी लैब की रेडियोलॉजी व पैथोलॉजी की सेवा नहीं ली जाएगी। एक महीने में रिम्स के पैथोलॉजी विभाग को सुदृढ़ बनाया जाएगा। हर विभाग को रीएजेंट के लिए तत्काल सहायता राशि मिलेगी। सेवानिवृत्तकर्मियों की भी सेवा ली जाएगी। रेडियोलॉजी के लिए एक्सरे मशीन खरीदी जाएगी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें