Hindi Newsझारखंड न्यूज़Jharkhand Khunti Road accident 3 died as bikes collided while returning from fair 3 critically injured

मेले से एक साथ लौट रहे थे घर, आपस में ही टकरा गई बाइक; 3 की मौत

खूंटी जिला के कर्रा थाना क्षेत्र के खूंटी-कर्रा सड़क पर कटहलटोली के पास दो बाइक की टक्कर में तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन युवक घायल हो गए। घटना रविवार की रात लगभग 9.30 बजे की है।

Abhishek Mishra हिन्दुस्तान, खूंटीMon, 30 Oct 2023 08:08 AM
share Share

खूंटी जिला के कर्रा थाना क्षेत्र के खूंटी-कर्रा सड़क पर कटहलटोली के पास दो बाइक की टक्कर में तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन युवक घायल हो गए। घटना रविवार की रात लगभग 9.30 बजे की है।

पुलिस ने बताया कि सोनमेर मेला देखकर दो बाइक पर सवार होकर तीन-तीन युवक अपने घर लौट रहे थे। रफ्तार तेज होने के कारण अनियंत्रित होकर दोनों बाइक आपस में टकरा गई और सभी छह युवक घायल हो गए। उसी समय कर्रा पुलिस की टीम भी सोनमेर मेला से लौट रही थी। पुलिसकर्मियों ने सभी को अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने तीन युवकों को मृत घोषित कर दिया। तीन घायलों की स्थिति गंभीर बताई जा रही है। डॉक्टरों ने उन्हें रिम्स रेफर कर दिया है। 

तीनों मृतक की पहचान कर ली गई है। मृतकों में मास्को गांव निवासी सुखैर मुंडा (25वर्ष) लोहरदगा जिला के सेन्हा गांव निवासी तौहिद (42वर्ष) और मधुबनी निवासी अब्दुल सलाम (40वर्ष) शामिल हैं।

वहीं घायलों में मधुबनी निवासी मकुंद मुंडा, मो चांद और मास्को निवासी मांगू धान शामिल हैं।एंबुलेंस नहीं मिलने से ग्रामीण आक्रोशित घायलों को अस्पताल तक लाने और रिम्स भेजने के लिए एंबुलेंस नहीं मिली। इसको लेकर कर्रावासियों में आक्रोश देखा गया। कर्रा में 108 की सुविधा नहीं है। वहीं कर्रा सीएचसी के डॉक्टरों की लापरवाही से भी ग्रामीण आक्रोशित हैं। घटना के बाद कर्रा थाना प्रभारी दीपक कुमार सिंह और बीडीओ स्मिता नगेशिया ने कर्रा सीएचसी की व्यवस्था पर नाराजगी जताई है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें