JAC Board: मैट्रिक-इंटर की परीक्षा आज से, केंद्र जाने से पहले कर लें ये तैयारियां
पहले दिन मैट्रिक और इंटरमीडिएट में वोकेशनल पेपर की परीक्षा होगी। मैट्रिक में 4.34 लाख और इंटरमीडिएट में 3.34 लाख छात्र-छात्रा शामिल होंगे। ये परीक्षाएं ओएमआर शीट के साथ-साथ लिखित रूप से होंगी।
मैट्रिक और इंटरमीडिएट की परीक्षा मंगलवार से शुरू हो रही है। राज्य भर में 1950 परीक्षा केंद्र बनाए गये हैं। इसमें 7.68 लाख परीक्षार्थी शामिल होंगे। कदाचार मुक्त परीक्षा के लिए झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC Board) के साथ-साथ सभी जिलों ने तैयारी पूरी कर ली है।
पहले दिन किन विषयों की होगी परीक्षा
पहले दिन मैट्रिक और इंटरमीडिएट में वोकेशनल पेपर की परीक्षा होगी। मैट्रिक में 4.34 लाख और इंटरमीडिएट में 3.34 लाख छात्र-छात्रा शामिल होंगे। ये परीक्षाएं ओएमआर शीट के साथ-साथ लिखित रूप से होंगी। पहली पाली में मैट्रिक की सुबह 9.45 से 11.20 बजे तक ओएमआर शीट पर परीक्षा होगी, जबकि 11.25 से 1.05 बजे तक उत्तरपुस्तिका पर लिखित परीक्षा होगी। वहीं, दूसरी पाली में इंटरमीडिएट की दोपहर दो बजे से 3.35 बजे तक ओएमआर शीट पर और 3.40 से 5.20 बजे तक उत्तरपुस्तिका में लिखित परीक्षा होगी। मैट्रिक की चार अप्रैल और इंटरमीडिएट की पांच अप्रैल तक होगी।
झारखंड एकेडमिक काउंसिल के अध्यक्ष डॉ अनिल महतो ने कहा कि परीक्षाओं के कदाचार मुक्त आयोजन की तैयारी पूरी हो गई है। परीक्षार्थी परीक्षा शुरू होने से आधे घंटे पहले परीक्षा हॉल में पहुंचे। इलेक्ट्रॉनिक गजेट साथ न रखें।