Hindi Newsझारखंड न्यूज़Jamshedpur Chakradharpur Rail division will provide Bike to its Passengers to Move in city

खुशखबरी: जमशेदपुर में बाइक से घूमना चाहते हैं तो जरूरी नहीं है अपनी बाइक ले जाएं, जानिए कैसे मिलेगी बाइक

अक्सर आप किसी शहर में किसी काम से जाते हैं तो उस पूरे शहर को घूमने का मन करता है, पर समयाभाव और अपनी गाड़ी नहीं होने से यह काम भारी लगता है। ऐसे में अगर किराए की गाड़ी मिल जाए तो घूमना आसान हो जाएगा।...

Sudhir Kumar हिन्दुस्तान ब्यूरो, जमशेदपुुरSat, 9 Oct 2021 07:42 AM
share Share
Follow Us on

अक्सर आप किसी शहर में किसी काम से जाते हैं तो उस पूरे शहर को घूमने का मन करता है, पर समयाभाव और अपनी गाड़ी नहीं होने से यह काम भारी लगता है। ऐसे में अगर किराए की गाड़ी मिल जाए तो घूमना आसान हो जाएगा। ऐसे ही लोगों को ध्यान में रखते हुए टाटानगर स्टेशन से किराए पर यात्रियों को बाइक मुहैया कराने की योजना एजेंसी ने बनाई है।

रिपोर्ट एक सप्ताह में मुख्यालय भेजना है

चक्रधरपुर मंडल रेलवे इस नई योजना पर काम कर रहा है। यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर मंडल रेलवे ने टाटानगर के मुख्य वाणिज्य निरीक्षक से बाइक योजना पर रिपोर्ट मांगी है। इसके लिए सर्वे टीम का गठन हुआ है, जिसमें स्टेशन मास्टर और इंजीनियरिंग आईओडब्ल्यू शामिल हैं।वाणिज्य इंजीनियरिंग और परिचालन विभाग के पदाधिकारियों को संयुक्त सर्वे रिपोर्ट एक सप्ताह में मुख्यालय भेजना है, ताकि मंडल रेलवे यात्रियों को किराए पर बाइक उपलब्ध कराने की योजना पर विभागीय कार्रवाई कर सके।

एजेंसी की होगी बाइक

स्टेशन पर यात्रियों को बाइक निजी एजेंसी उपलब्ध कराएगी, जिसे रखने के लिए रेलवे स्टेशन पार्किंग या स्टैंड में जगह मुहैया कराएगी। इससे यात्रियों को जहां नई सुविधा मिलेगी। वहीं, चक्रधरपुर मंडल रेलवे का राजस्व बढ़ेगा। एजेंसी बाइक रखने की जगह का रेलवे को किराया देगी।

ई-रिक्शा की भी योजना

पर्यावरण सुरक्षा और यात्रियों पर किराये का बोझ कम करने के लिए चक्रधरपुर मंडल रेल प्रशासन टाटानगर स्टेशन से ई-रिक्शा का परिचालन भी कराने की तैयारी में है। हालांकि अभी ई रिक्शा के मुद्दे पर रेलवे ने सर्वे नहीं कराया है, लेकिन ई-रिक्शा की सुविधा शुरू होने से यात्रियों को स्टेशन से दूसरे स्थान पर जाने के लिए कम किराया देना पड़ेगा।
 

अगला लेखऐप पर पढ़ें