रिम्स में बवाल, बर्थडे पार्टी के बाद निदेशक के बंगले में घुसे छात्र; हॉस्टल खाली करने का फरमान
रिम्स के निदेशक बंगला में मंगलवार रात कुछ छात्र घुस गए थे। इस दौरान छात्रों ने जमकर हंगामा किया था। इस घटना को गंभीरता से लेते हुए रिम्स प्रबंधन ने कुछ बैच के छात्रों से हॉस्टल खाली करने को कहा।
रिम्स के निदेशक बंगला में मंगलवार रात कुछ छात्र घुस गए थे। इस दौरान छात्रों ने जमकर हंगामा किया था। इस घटना को गंभीरता से लेते हुए रिम्स प्रबंधन ने 2019 से 2022 बैच तक के सभी छात्रों को गुरुवार शाम तक हॉस्टल खाली करने का आदेश दिया है। सभी को अभिभावकों के साथ 21 जुलाई को बुलाया गया है। जानकारी के अनुसार मंगलवार रात हॉस्टल नंबर 4 के कॉमन रूम में जूनियर एवं सीनियर छात्रों के बीच मारपीट हो गई। इसके बाद रात के करीब 210 बजे पांच-सात लोग रिम्स परिसर में स्थित निदेशक बंगला में जबरन घुस गए। वहां तैनात होमगार्ड के साथ धक्का मुक्की और मारपीट की। खिड़की-दरवाजे को भी पीटा। निदेशक उस समय बंगले में अकेले थे। जिसके बाद पुलिस को बुलाकर छात्रों को बाहर किया गया।
डीन स्टूडेंट डॉ. शिवप्रिय की अध्यक्षता में बैठक
घटना के बाद बुधवार शाम रिम्स के डीन स्टूडेंट डॉ शिव प्रिय की अध्यक्षता में सभी हॉस्टल वार्डन की बैठक हुई। जिसमें सत्र 2019 से 2022 तक के सभी छात्र-छात्राओं को 24 घंटे में हॉस्टल खाली करने का निर्देश जारी किया गया। उक्त सभी छात्रों को अभिभावकों के साथ 21 जुलाई को बुलाया गया है। जिसमें सभी से शपथ पत्र लिया जाएगा। ऐसा नहीं करने पर 1 साल के लिए हॉस्टल एवं 6 माह के लिए क्लास वंचित कर दिया जाएगा। डीन स्टूडेंट ने अपने आदेश में स्पष्ट कहा है कि हॉस्टल खाली करने वाले सभी छात्र अपना कमरा खुला छोड़कर जाएंगे। ताला लगा होने पर ताला तोड़ दिया जाएगा, सामान हटाने की जिम्मेवारी रिम्स प्रशासन की नहीं होगी। सभी छात्रावास के गेट रात के 10 बजे से सुबह 6 बजे तक बंद रहेंगे। आपात स्थिति में वार्डन की अनुमति से छात्र बाहर जा सकेंगे, जिसकी सूचना छात्र के अभिभावक को दी जाएगी।
7 जुलाई को बर्थडे पार्टी में पड़ी थी विवाद की नींव
रिम्स हॉस्टल में जूनियर-सीनियर के बीच हंगामे की नींव 7 जुलाई को एक बर्थडे पार्टी में ही पड़ गई थी। दरअसल रिम्स में डेंटल कॉलेज के पीछे बने पॉवर ग्रिड के रैन बसेरा में 7 जुलाई को बर्थ डे पार्टी का आयोजन किया गया था। जिसमें 21-22 बैच के छात्र शामिल थे। उसी पार्टी में एक सीनियर ने जूनियर छात्रा को कुछ बोल दिया। जिसके बाद नोंकझोंक हुई। इसके बाद इसमें जेडीए की एंट्री हुई। बाद में जूनियर छात्रों से सीनियर पर रैगिंग की शिकायत करवा दी गई। सीनियर के खिलाफ प्रबंधन द्वारा कार्रवाई की सिफारिश होने पर सीनियर छात्रों ने हॉस्टल प्रबंधन को सूचना दी।
बुधवार देर रात जूनियर्स ने सीनियर्स को पीट दिया
बुधवार रात 2 सीनियर को जूनियर ने पीटा रिम्स के हॉस्टल नंबर चार के कॉमन रूम में भीषण मारपीट हुई। छात्र समर्थ सिंह व राणा के साथ खूब मारपीट हुई। बताया जा रहा है कि मारपीट के बाद दोनों छात्रों के अभिभावक भी रिम्स पहुंचे। उसके बाद आधी रात को ये लोग रिम्स निदेशक के बंगले में घुस गए। बताया जा रहा है कि एक व्यक्ति तो तलवार भी लिए हुए था। ये लोग अब जेडीए के उस छात्र नेता को ढूंढ रहे हैं, जिसने यह पूरी आग भड़कायी है।