Hindi Newsझारखंड न्यूज़Chatra woman gave birth to 5 daughters together in RIMS Ranchi

शादी के 7 साल तक नि;संतान थे दंपति, अब महिला ने एक साथ 5 बच्चियों को दिया जन्म

झारखंड के चतरा की रहने वाले एक दंपति को शादी के 7 साल बीतने के बाद भी कोई संतान नहीं थी लेकिन जब विवाहिता मां बनी तो ईश्वर ने जमकर रहमत लुटाई। चतरा की अनिता ने एक साथ 5 बच्चियों को जन्म दिया है।

Suraj Thakur लाइव हिन्दुस्तान, रांचीTue, 23 May 2023 09:52 AM
share Share

झारखंड के चतरा के रहने वाले एक दंपति को शादी के 7 साल बीतने के बाद भी कोई संतान नहीं थी लेकिन जब विवाहिता मां बनी तो ईश्वर ने जमकर रहमत लुटाई। चतरा की अनिता ने एक साथ 5 बच्चियों को जन्म दिया है। दिलचस्प बात यह है कि डिलिवरी के बाद जच्चा और बच्चा पूरी तरह से सुरक्षित है। अनिता ने रिम्स में 5 बच्चियों को जन्म दिया। गौरतलब है कि अनिता ने इन बच्चियों को ओवुलेशन इंडक्शन के जरिए जन्म दिया है। एक साथ 5 बच्चियों के जन्म के बाद जहां रिम्स में चर्चा होती रही वहीं अनिता के गांव में भी लोग मां और बच्चियों के बारे में जानने को उत्सुक रहे। 

ओवुलेशन इंडक्शन के जरिए हुई थीं गर्भवती
गौरतलब है कि राजेंद्र आयुर्विज्ञान संस्थान (रिम्स) के स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग में झारखंड के चतरा की रहने वाली अनिता कुमारी ने एक साथ 5 बच्चों को जन्म दिया। ये सभी बेटियां हैं। अनिता कुमारी शादी के 7 साल बाद मां बनी हैं, वो भी 5 बेटियों की। बताया जाता है कि यह पहला मामला है जबकि रिम्स में किसी गर्भवती महिला ने एक साथ 5 बच्चियों को जन्म दिया हो। चिकित्सकों ने बताया कि शादी के 7 साल बीतने के बाद भी अनिता मां नहीं बन सकी थीं। संतान की लालसा में दंपति ने ओवुलेशन इंडक्शन कराने का फैसला किया। चतरा के एक अस्पताल में जब गर्भवती अनिता की जांच की तो पता चला कि उसके गर्भ में 5 बच्चे पल रहे हैं। ऐसे में किसी भी तरह के खतरे की संभावना को कम करने के लिए चिकित्सकों ने अनिता को रिम्स रेफर कर दिया। 

अनिता को 7 मई को ही रिम्स के स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग में भर्ती कराया गया था। सोमवार (22 मई) को अनिता ने अस्पताल में एक साथ 5 बच्चियों को जन्म दिया। डॉक्टरों ने पुष्टि की है कि जच्चा और बच्चा पूरी तरह सुरक्षित है। 

अगला लेखऐप पर पढ़ें