रांची से प्रयागराज महाकुंभ के लिए 10 स्पेशल ट्रेनें, कब से होगी शुरुआत
- Trains For Prayagraj Mahakumbh: भारतीय रेलवे ने रांची से प्रयागराज महाकुंभ के लिए 10 स्पेशल ट्रेनों के संचालन का ऐलान किया है। इससे झारखंड के लोगों को प्रयागराज पहुंचने में आसानी होगी।
प्रयागराज महाकुंभ-2025 को लेकर पूरे देश में उत्साह का माहौल है। देश और दुनिया के कोने-कोने से आस्था की डुबकी लगाने के लिए लोग यहां पहुचं रहे हैं। अब रेलवे ने झारखंड के लोगों के लिए भी खुशखबरी दी है। रेलवे ने प्रयागराज महाकुंभ के लिए 10 स्पेशल ट्रेनें चलाने का ऐलान किया है। इन ट्रेनों की शुरुआत रांची मंडल के रेलवे स्टेशनों से प्रयागराज के लिए होगी। पहली ट्रेन 19 जनवरी को रांची से निकलेगी। आइए जानते हैं रांची के किन-किन स्टेशनों से प्रयागराज महाकुंभ के लिए स्पेशल ट्रेन मिल जाएगी।
बीते दिनों सांसद संजय सेठ ने केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात की थी। सेठ ने वैष्णव से मुलाकात में रांची मंडल से प्रयागराज महाकुंभ के लिए ट्रेनें चलाने के लिए आग्रह किया था। उनके आग्रह को स्वीकार करते हुए रेल मंत्री ने 10 स्पेशल ट्रेनों को चलाने का ऐलान किया है। ये ट्रेनें रांची से चलकर प्रयागराज तक पहुंचेंगी और लोगों को संगम में आस्था की डुबकी लगाने के लिए मदद करेंगी।
इन स्पेशल ट्रेनों का होगा परिचालन
रांची-टुंडला 08067/08068 कुंभ मेला स्पेशल 19 जनवरी को रांची से निकलेगी और अलग-अलग स्टेशनों से होते हुए प्रयागराज पहुंचेगी। रेलवे ने बताया कि इसमें स्लीपर, एसी के साथ ही जनरल डिब्बे भी होंगे।
भुवनेश्वर-टुंडला कुंभ मेला स्पेशल 08425 रांची से 22 जनवरी को निकलेगी और प्रयागराज पहुंचेगी। इसके बाद इस ट्रेन का संचालन अगले महीने भी किया जाएगा। यह ट्रेन फरवरी में 5,19 और 25 तारीख को भी रांची से प्रयागराज महाकुंभ के लिए चलेगी। टुंडला-भुवनेश्वर कुंभ मेला स्पेशल 08426 ट्रेन 21, 24 जनवरी को चलाई जाएगी। इसके अलावा इसे 28 फरवरी को एक बार फिर से रांची से चलाया जाएगा।
टिटिलागढ़-टुंडला कुंभ मेला स्पेशल 08314 16 और 23 जनवरी को चलेगी। इसके अलावा यह ट्रेन 6,20 और 25 फरवरी को भी प्रयागराज महाकुंभ के लिए चलेगी। टुंडला टिटलागढ़ 08313 18, 25 जनवरी को और फरवरी में 8 और 22 को चलेगी। इसके अलावा तिरुपति-बनारस 07107 भी चलेगी। इसकी शुरुआत 18 जनवरी को होगी। इसका संचालन फरवरी महीने में 8, 15 और 22 फरवरी को भी किया जाएगा।
बनारस-विजयवाड़ा 07108 महाकुंभ स्पेशल की शुरुआत 20 जनवरी से होगी। फरवरी में इसका संचालन 10, 17 और 24 को किया जाएगा। इसके साथ ही नरसापुर-बनारस 07109 का संचालन 26 जनवरी और 2 फरवरी को किया जाएगा। रेलवे ने बताया कि बनारस-नरसापुर 07110 प्रयागराज महाकुंभ स्पेशल ट्रेन का संचालन 27 जनवरी और 3 फरवरी को किया जाएगा।