पुलिस के प्रयास से बरामद हुआ लापता एबेडियुस टेटे
बोलबा पुलिस ने एबेडियुस टेटे को सफलतापूर्वक बरामद किया। टेटे 10 मार्च 2025 को रोजगार की तलाश में मुंबई गया था और दादर रेलवे स्टेशन के पास खो गया था। उसकी पत्नी ने 2 अप्रैल को उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट...

बोलबा, प्रतिनिधि। बोलबा पुलिस के सहयोग से एबेडियुस टेटे को पुलिस ने सकुशल बरामद कर लिया। बताया गया कि थाना क्षेत्र निवासी एबेडियुस टेटे दस मार्च 2025 को रोजगार की तालाश में मुंबई गया था। इसी क्रम में वह दादर रेलवे स्टेशन के समीप वह खो गया था। दो अप्रैल को एबेडियुस टेटे की पत्नी ने अपने पति के लापता होने का मामला संबंधित थाना में दर्ज कराया था। दर्ज मामले के आलोक में बोलबा पुलिस तकनीकी सहायता और मुंबई पुलिस के सहयोग से समन्वय स्थापित कर लापता एबेडियुस टेटे को सकुशल बरामद कर लिया। इधर पुलिस ने शनिवार को एबेडियुस टेटे को उनके परिजनों को सौंप दिया।
इधर एबेडियुस के परिजनों ने पुलिस के प्रति अभार प्रकट किया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।