तीन किलो गांजा के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, गए जेल
बांसजोर ओपी पुलिस ने मंगलवार को 3 किलो गांजा के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया। एसडीपीओ बैजु उरांव ने बताया कि राउरकेला से सिमडेगा जा रही एक यात्री वाहन की चेकिंग के दौरान दोनों तस्करों ने पुलिस को...

बांसजोर, प्रतिनिधि। बांसजोर ओपी की पुलिस ने तीन किलो गांजा के साथ दो तस्करो को गिरफ्तार कर मंगलवार को जेल भेज दिया। प्रेसवार्ता में जानकारी में जानकारी देते एसडीपीओ बैजु उरांव ने बताया कि राउरकेला से सिमडेगा की ओर जा रही एक यात्री वाहन की चेकिंग के दौरान पुलिस को सफलता मिली। उन्होंने बताया कि पुलिस को देखकर दोनों आरोपी छिपने का प्रयास करने लगे। इसी क्रम में पुलिस को शक हुई और उन्होंने बैग की तालाशी ली। जिसमें पुलिस ने लगभग तीन किलो गांजा बरामद किया। उन्होंने बताया कि पुलिस गिरफ्त में आए दोनो गांजा तस्कर यूपी के बुलंदशहर निवासी राजकुमार सिंह और ओम दीप शर्मा शामिल है। एसडीपीओ ने ओपी प्रभारी को सभी वाहनों की गहनता से जांच करने का निर्देश दिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।