Hindi Newsझारखंड न्यूज़सिमडेगाJharkhand Government Launches Fourth Phase of Your Scheme at Your Door Program to Address Rural Issues

सरकार और जनता के बीच बढ़ी दूरी को कम करने का प्रयास है आपके द्वार कार्यक्रम: डीसी

सिमडेगा में 'आपकी योजना-आपके सरकार-आपके द्वार' कार्यक्रम का चौथा चरण शुरू हुआ। आठ पंचायतों में विशेष शिविर लगाकर ग्रामीणों की समस्याएं सुनी गईं और परिसंपत्तियों का वितरण किया गया। डीसी अजय कुमार सिंह...

सरकार और जनता के बीच बढ़ी दूरी को कम करने का प्रयास है आपके द्वार कार्यक्रम: डीसी
Newswrap हिन्दुस्तान, सिमडेगाFri, 30 Aug 2024 03:14 PM
हमें फॉलो करें

सिमडेगा, हिटी। आपकी योजना-आपके सरकार-आपके द्वार कार्यक्रम का चौथा चरण शुक्रवार को शुरु हुआ। मौके पर कुल आठ पंचायतों में विशेष शिविर लगाकर ग्रामीणों की समस्‍या सुनी गई। साथ ही ग्रामीणों के बीच परिसंपतियों का भी वितरण किया गया। बोलबा के बेहरीनबासा पंचायत भवन में लगे शिविर का शुभारंभ विधायक विक्‍सल कोंगाड़ी, ठेठईटांगर के पाईकपारा में डीसी अजय कुमार सिंह और पाकरटांड़ के कैरबेड़ा में जिप सदस्‍य जोसिमा खाखा ने दीप जलाकर किया। पाईकपारा में डीसी के अलावे डीडीसी संदीप कुमार दोराईबुरु, सीएस डॉ रामदेव पासवान, बीडीओ नुतन मिंज, सीओ कमलेश उरांव,मुखिया सुशीला आदि उपस्थित थे। मौके पर डीसी ने कहा कि सरकार जितनी भी योजनाएं योजनाएं चलाती है। सारे योजना ग्रामीणों के लिए है। लेकिन कभी कभार सरकार और जनता के बीच काफी दूरी हो जाती है। उस दूरी कम करने के लिए सरकार इस तरह का लोक कल्याणकारी त्यौहार का आयोजन करती है। डीसी ने कहा कि झारखंड सरकार बहुत ही अग्रणी रहा है। आज से 4 वर्ष पहले वर्तमान राज्य सरकार ने इस कार्यक्रम की शुरूआत किया। लोक कल्याणकारी योजनाएं जो आपको मिलना चाहिए लेकिन कुछ दूरी के कारण नहीं मिल पाती है, उस दूरी को कम करने के लिए सरकार ऐसी योजनाएं लेकर आई है। ग्रामीण शिविर पहुंचे और योजना का लाभ लें। मौके पर डीसीमुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के 7 लाभुकों को चेक, एसएचजी महिलाओं को 7 आईडी कार्ड दिया। इसके अलावा विभिन्न योजनाओं का लाभुकों के बीच स्वीकृति पत्र दिया गया।

आपकी सरकार आप के दरवाजे पर योजना लेकर आई है: विधायक

बेहरीनबासा पंचायत में लगे शिविर को संबोधित करते हुए विधायक विक्‍सल कोंगाड़ी ने कहा कि आप की चुनी हुई सरकार आपके दरवाजे पर आई है। आपके विकास के लिए जीतने भी योजनाएं संचालित की जा रही है। उन योजनाओं का लाभ हरेक नागरिक तक पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है। उन्‍होंने कहा कि महागठबंधन सरकार कई जनकल्याणकारी योजनाएं चला रही है। साथ ही ग्रामीणों के द्वार तक भी ले जाने का काम कर रही है। मौके पर डीईओ, विधायक प्रतिनिधि रावेल लकड़ा, जमीर अहमद, संजय कुजूर, जमीर हसन, अमृत मिंज, तेलेस्फोर तिर्की आदि उपस्थित थे।

गठरी में बांधकर जनता तक पहुंचाई जा रही है योजनाएं: जोसिमा खाखा

कैरबेड़ा में लगे शिविर में उपस्थित जिप सदस्य जोसिमा खाखा ने कई परिसंपत्ति, एक को ट्रांजेन्दर का प्रमाण पत्र, आदिम जनजाति समुदाय के परिवार को जमीन की रजिस्ट्री का कागजात, बच्चियों को साइकिल, स्वरोजगार हेतु कई लोगों को लोन, जॉब कार्ड आदि का वितरण किया। इस दौरान उन्होंने शिविर में लगे विभिन्न स्टालों का भी निरीक्षण कर योजना के बारे में जानकारी ली। जोसिमा ने कहा कि विधायक भूषण बाड़ा राज्य सरकार के साथ मिलकर क्षेत्र में विकास को जड़ें को सींचने का काम किया जा रहा है। आपके द्वार कार्यक्रम के जनकल्याणकारी योजनाओं को गठरी में बांधकर आपके दरवाजे तक ले कर जा रहे हैं। इसके अलावे आपकी समस्याओं का भी समाधान करने कर रहे है। आज पदाधिकारी जन कल्याणकारी योजनाओं को गठरी में बांधकर आपके दरवाजे तक पहुंचाने का काम कर रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें