Health Department Advises Residents to Stay Safe from Rising Heat in Simdega धूप से बचने के लिए ओआरएस और नींबू पानी का करें उपयोग: डीएस, Simdega Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsSimdega NewsHealth Department Advises Residents to Stay Safe from Rising Heat in Simdega

धूप से बचने के लिए ओआरएस और नींबू पानी का करें उपयोग: डीएस

सिमडेगा के स्वास्थ्य विभाग ने बढ़ती धूप से बचने के लिए लोगों को सलाह दी है। डॉक्टर राजेश कुमार ने पानी का सेवन, हल्के कपड़े पहनने और धूप में छाता-चश्मा लगाने की अपील की है। उन्होंने ओआरएस, नींबू पानी...

Newswrap हिन्दुस्तान, सिमडेगाSat, 17 May 2025 02:06 AM
share Share
Follow Us on
धूप से बचने के लिए ओआरएस और नींबू पानी का करें उपयोग: डीएस

सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। जिले में बढ़ती धूप से जिलेवासियों को बचाने की दिशा में स्वास्थ्य विभाग लगातार प्रयासरत है। इसी कड़ी में डीएस डा राजेश कुमार ने लोगों को घूप से बचने की सलाह दी है। उन्होंने लोगों को लगातार पानी का सेवन प्यास न लगने पर भी पानी का सेवन करते रहने, हल्का सुती कपड़ा, हल्के रंग का कपड़ा पहनने, धूप में छाता, चश्मा लगाकर ही घर से निकलने की अपील की है। उन्होंने लोगों से ओआरएस का घोल लगातार सेवन करने की बात कही है। डा. राजेश ने धूप में काम करने वाले लोगों को सिर, गर्दन, चेहरा, हाथ को तौलिया से ढक कर रखने की बात कही है।

साथ ही ओआरएस, नींबू पानी, लस्सी, छाछ आदि पेय पदार्थ का सेवन करने, लू लगने की अशांका होने पर लगातार आम को पकाकर उनका रस पीने की सलाह दी है। उन्होंने बताया कि धूप से बच्चों और बुढ़ों को बचना जरुरी है। -

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।