Hindi Newsझारखंड न्यूज़सिमडेगाGovernment Scheme Outreach Program Held in Nawatoli with MLA Vikash Kongari

अंतिम व्यक्ति तक सरकारी योजना को पहुंचा रही है सरकार: विधायक

नवाटोली में 'आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार' कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें विधायक विक्‍सल कोंगाड़ी मुख्य अतिथि थे। विधायक ने सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने का आश्वासन दिया और ग्रामीणों को...

Newswrap हिन्दुस्तान, सिमडेगाTue, 10 Sep 2024 05:48 PM
share Share

कोलेबिरा, प्रतिनिधि। प्रखंड के नवाटोली में आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्‍य अतिथि के रुप में विधायक विक्‍सल कोंगाड़ी उपस्थित थे। उन्‍होंने दीप जलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। मौके पर विधायक ने ग्रामीणों के बीच परिसंपतियों का भी वितरण किया। विधायक ने कहा कि गठबंधन सरकार सुदूर जंगलों पहाड़ों में निवास वाले लोगों तक सरकारी योजनाओं को पहुंचाने का काम कर रही है। सरकार के इस पहल से कोई भी व्‍यक्ति सरकारी योजना का लाभ लेने से वंचित नहीं रहेंगे। विधायक ने महागठबंधन सरकार की योजनाओं को गिनाते हुए बताया कि सरकार ने 200 यूनिट बिजली माफ़ी योजना, मईया सम्मान योजना, सर्व जन पेंशन योजना, मुख्यमंत्री गाड़ी ग्राम योजना, 200 लाख तक का केसीसी लोन माफी योजना चला रही है। वहीं अनाथ बच्‍चों को सशक्त बनाने का प्रयास किया जा रहा है। ग्रामीण आगे बढ़ें और सभी योजनाओं का लाभ उठाएं। उन्‍होंने कहा कि भाजपा के लोग कोर्ट में याचिका दायर कर मईया सम्‍मान योजना को बन्द करवाना चाह रहे हैं। इसलिए हमें सावधान रहने की आवश्यकता है। इधर झामुमो केंद्रीय समिति सदस्य फिरोज अली ने भी ग्रामीणों को सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए योजनाओं से लाभ उठाने की अपील की। कार्यक्रम में प्रखण्ड अध्यक्ष नेल्सन डुंगडुंग, राकेश कोनगाड़ी, अमृत डुंगडुंग, बिनिता जोजो कोनगाड़ी आदि मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें