Notification Icon
Hindi Newsझारखंड न्यूज़सिमडेगाGovernment Outreach Program Empowers Rural Communities in Shahpur Panchayat

सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में ग्रामीणों को मिल रहा है योजनाओं का लाभ

सोमवार को शाहपुर पंचायत में 'सरकार आपके द्वारा' कार्यक्रम आयोजित हुआ। झामुमो सदस्य फिरोज अली ने ग्रामीणों को योजनाओं का लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार का उद्देश्य जनता को...

Newswrap हिन्दुस्तान, सिमडेगाMon, 9 Sep 2024 02:59 PM
share Share

कोलेबिरा, प्रतिनिधि। प्रखंड के शाहपुर पंचायत में सोमवार को सरकार आपके द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मौके पर झामुमो केंद्रीय समिति सदस्य फिरोज अली ने ग्रामीणों ने सरकार की योजनाओं से लाभ उठाते हुए ग्रामीणों को जागरुक रहने की अपील की। उन्होंने कहा क्षेत्र की जनता को स्वावलंबी बनाना, उन्हें स्वरोजगार से जोड़ना, गरीबी रेखा से दूर करना राज्य सरकार का उद्देश्य है। उन्होने कहा कि चौथी बार सरकार आपके द्वार तक पहुंच रही है। झामुमो नेता ने कहा कि मंईयां सम्मान योजना, स्वास्थ्य सुरक्षा योजना, अबुआ आवास योजना, मुख्यमंत्री पशुधन योजना, बिरसा हरित ग्राम योजना, किसान क्रेडिट कार्ड योजना, सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना, हरा राशन कार्ड, गुरुजी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना इस तरह के अनेकों योजना चलाई जा रही है। मौके पर बीडीओ विरेंद्र कीड़ो, सचिव वकील खान, एल्विन डांग सहित अन्य लोग उपस्थित थे। इधर ठेठईटांगर प्रखंड मुख्यालय में भी शिविर का आयोजन किया गया। विधायक प्रतिनिधि रावेल लकड़ा, प्रमुख बिपिन पंकज मिंज , बीडीओ नूतन मिंज,सीओ कमलेश उरांव आदि ने ग्रामीणों को सरकार की योजनाओं से लाभ उठाने की अपील की।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें