Hindi Newsझारखंड न्यूज़shivraj singh ask rahul gandhi sonia about 450 rs cylinder for infiltrators in jharkhand gulam ahmae meer comment

घुसपैठियों को सस्ता सिलेंडर के ऐलान पर फंस गई कांग्रेस! शिवराज ने सोनिया और राहुल गांधी से पूछे सवाल

  • झारखंड में कांग्रेस प्रभारी गुलाम अहमद मीर के बयान पर कांग्रेस बुरी तरह घिर गई है। कांग्रेस नेता के घुसपैठियों को सस्ता सिलेंडर देने वाले बयान पर भाजपा ने कांग्रेस आलाकमान से सवाल पूछा है।

Mohammad Azam एएनआईFri, 15 Nov 2024 02:18 PM
share Share

बोकारो के चंद्रपुरा की सभा में कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी गुलाम अहमद मीर के बयान के बाद विवाद छिड़ गया है। प्रदेश प्रभारी के बयान पर कांग्रेस फंसती नजर आ रही है। कांग्रेस नेता के के घुसपैठियों को भी सस्ता सिलेंडर देने के ऐलान के बाद भाजपा के प्रदेश प्रभारी शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस को आड़े हाथों लिया है। शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस आलाकमान से इस मामले पर सवाल पूछे हैं। आइए जानते हैं शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस नेता के बयान पर क्या-क्या कहा है।

शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस पर सवाल खड़ा करते हुए कहा कि जब हम घुसपैठियों का मुद्दा उठाते हैं तो ये कहते हैं कि वो हैं ही नहीं, अब उनके नेता कह रहे हैं कि वो घुसपैठियों को भी सस्ता सिलेंडर देंगे। शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस नेता कि इस बयान के सहारे आलाकमान को आड़े हाथो लिया और कहा कि मैं खरगे जी, राहुल गांधी और सोनिया गांधी से पूछना चाहता हूं कि क्या वो अपने नेता के इस बयान से सहमत हैं? शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि अगर कांग्रेस गुलाम अहमद मीर के बयान से सहमत नहीं है तो फिर अभी तक उनके बयान को लेकर किसी तरह का खंडन क्यों नहीं आया है। शिवराज सिंह ने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि ये लोग घुसपैठियों का पालन पोषण करते हैं।

बता दें कि मीर ने चंद्रपुरा में कहा था कि अगर महागठबंधन की सरकार बनती है तो वह हिन्दू-मुसलमान के साथ-साथ घुसपैठियों को भी 450 रुपए में गैस सिलेंडर देगी। ये आम जनता के लिए होगा, न उसमें हिन्दू देखा जायेगा, ना मुसलमान देखा जायेगा, न घुसपैठिया देखा जायेगा और न कोई चीज देखी जाएगी। जो भी झारखंडवासी है, और किसी भी सोच से हो, किसी भी तबके से हो उसे 450 रुपए में गैस सिलेंडर दिया जायेगा।

अगला लेखऐप पर पढ़ें