Hindi Newsझारखंड न्यूज़senior income tax officer caught taking bribe in jharkhand cbi took action

झारखंड में घूस लेते पकड़े गए बड़े आयकर अफसर, CBI ने लिया ऐक्शन

  • सीबीआई टीम घूसखोरी के कनेक्शन में धनबाद मटकुरिया निवासी ट्रांसपोर्टर व जीटीएस कंपनी के मालिक गुरपाल सिंह, धनबाद क्लब के सचिव हाउसिंग कॉलोनी निवासी डॉ प्रणय पूर्वे सहित चार-पांच लोगों से पूछताछ कर रही है।

झारखंड में घूस लेते पकड़े गए बड़े आयकर अफसर, CBI ने लिया ऐक्शन
Devesh Mishra हिन्दुस्तान, धनबादTue, 27 Aug 2024 02:44 AM
हमें फॉलो करें

दिल्ली सीबीआई की टीम ने धनबाद के एक बड़े आयकर अधिकारी को रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि ये अधिकारी पटना से भी जुड़े हैं। जांच एजेंसी ने यह कार्रवाई इनकम टैक्स की राशि के घालमेल और टैक्स चोरी के एवज में घूस लेने के मामले में की है। सीबीआई ने इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज कर ली है। प्राथमिकी के सामने आने के बाद ही पूरा मामला स्पष्ट हो पाएगा।

सीबीआई टीम घूसखोरी के कनेक्शन में धनबाद मटकुरिया निवासी ट्रांसपोर्टर व जीटीएस कंपनी के मालिक गुरपाल सिंह, धनबाद क्लब के सचिव हाउसिंग कॉलोनी निवासी डॉ प्रणय पूर्वे सहित चार-पांच लोगों से पूछताछ कर रही है। इसके अलावा किसी अशोक चौरसिया और अमर दारूका से भी सीबीआई की टीम जानकारी ले रही है। इधर, धनबाद इनकम टैक्स ऑफिस में भी यहां के कारोबारियों से जुड़े आयकर लेनदेन की जांच की गई।

पटना के आवास और दफ्तर में भी तलाशी

बताया जा रहा है कि धनबाद के बड़े कोयला कारोबारी के इनकम टैक्स को मैनेज कराने के एवज में आयकर अधिकारी 10 लाख रुपए घूस ले रहे थे। मामले में आईटी अधिकारी के करीबी असगर के भी हिरासत में लिए जाने की बात कही जा रही है। सीबीआई की टीम आयकर अफसर के पटना स्थित आवास और दफ्तर की तलाशी ले रही है।

यह भी जानिए: झारखंड समेत 18 राज्यों के मुख्य सचिवों की पेशी आज

झारखंड समेत 18 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्य सचिवों को मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट के समक्ष व्यक्तिगत रूप से पेश होंगे। अदालत ने दूसरे राष्ट्रीय न्यायिक वेतन आयोग की सिफारिशें लागू न करने के लिए उन्हें तलब किया है। तमिलनाडु, मध्य प्रदेश, आंध्र प्रदेश, पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़, दिल्ली, असम, नागालैंड, मेघालय, हिमाचल प्रदेश, जम्मू और कश्मीर, लद्दाख, केरल, बिहार, गोवा, हरियाणा, ओडिशा के शीर्ष नौकरशाहों को 27 अगस्त को व्यक्तिगत रूप से सुप्रीम कोर्ट के समक्ष उपस्थित होना है।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें