Notification Icon
Hindi Newsझारखंड न्यूज़साहिबगंजTheft at Vaisi Temple Gold Nose Ring and Silver Anklet Stolen

साहिबगंज के वायसी मंदिर से माता के सोने का नथ व चांदी के पायल की चोरी

साहिबगंज के वायसी मंदिर से माता के सोने के नथ और चांदी के पायल की चोरी हुई है। यह घटना 14 सितंबर को दो बार हुई और सीसीटीवी में कैद हो गई। चोर की पहचान के लिए पुलिस ने आसपास के जिलों से संपर्क किया है।...

Newswrap हिन्दुस्तान, साहिबगंजMon, 16 Sep 2024 07:50 PM
share Share

साहिबगंज। शहर के प्रसिद्ध वायसी मंदिर से माता के सोने के नथ व चांदी के पायल की चोरी हो गई है। चोरी की यह घटना मंदिर परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। इस घटना को बीते 14 सितम्बर को कुछ समय के अंतराल पर दो बार में अंजाम दिया गया है। सोशल मीडिया पर आज यह मामला वायरल होने पर नगर थाना पुलिस जांच में जुट गई है। सीसीटीवी फुटेज में शनिवार की सुबह करीब 5.30 बजे आसमानी रंग का टी शर्ट व ब्लू हाफ पैंट पहनकर मंदिर परिसर में घुस मां काली के पैर में पहनाया हुआ करीब दस भर के चांदी के पायल खोलकर मंदिर से निकलने की तस्वीर कैद हुई है। पायल खुलने के क्रम में घुंघरू टूटकर वहीं गिर जाता है। पुन: दोपहर 2.10 बजे उक्त युवक मंदिर परिसर में दाखिल होता है और इसबार दंडवत होकर मां वायसी को प्रणाम करने का ढोंग करता है। इसी क्रम में वायसी मां के नाक से करीब एक भर वजन के सोने का नथ खोल लेता है। उसके बाद वह मंदिर परिसर से बाहर निकल जाता है। उधर, मंदिर की भक्तिन सोनिया देवी ने बताया कि शुक्रवार को ही घटना की जानकारी मिल गई थी । लेकिन तकनीकी कारणों से मंदिर परिसर में लगे सीसीटीवी फुटेज को निकालने में थोड़ा समय लग गया। उधर, चोरी की दोनों घटना का सीसीटीवी फुटेज जैसे ही 16 सितम्बर को सामने आया, साफ हो गया कि एक अज्ञात युवक ने इस घटना को अंजाम दिया है। मंदिर की देखरेख करने वाले लोगों ने तुरंत उसका पता लगाने के लिए सक्रिय हो गए। हालांकि अबतक सीसीटीवी फुटेज में गहने चुराते देखे गए युवक का कोई सुराग नहीं मिला है। सूचना मिलते ही नगर थाना प्रभारी अमित कुमार गुप्ता ने तुरंत मंदिर परिसर में पहुंच मामले की छानबीन की। उन्होंने बताया कि केस दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल सीसीटीवी फुटेज के आधार पर युवक की सरगर्मी से तलाश की जा रही है।

चोरी में शामिल युवक की तस्वीर वायरल : प्रसिद्ध वायसी मंदिर में चोरी की घटना में शामिल युवक की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल किया गया है। हालांकि कई घंटा बीत जाने के बावजूद अबतक युवक की पहचान नहीं हो सकी है। वायसी माता के प्रति लोगों की अपार श्रद्धा है। दूर-दराज से श्रद्धालू यहां पूजा अर्चना को आते हैं। मान्यता है कि यहां सच्चे दिल से पूजा करने वाले भक्त की मनोकामना को माता वायसी जरूर पूरा करती हैं। माता के भक्तों की मांग है कि जल्द से जल्द चोर की पहचान कर पुलिस उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करें।

युवक की पहचान में जुटी पुलिस : वायसी मंदिर में माता के गहने चोरी की घटना में शामिल युवक की पहचान के लिए नगर थाना पुलिस ने आसपास के जिलों के थानों से सम्पर्क किया है। चोरी की इस घटना को एसपी अमित कुमार सिंह ने गंभीरता से लिया है। नगर थाना प्रभारी अमित कुमार गुप्ता ने बताया कि पाकुड़, भागलपुर, कटिहार, गोड्डा समेत अन्य जिलों की पुलिस को युवक की तस्वीर भेजकर पहचान कराने का प्रयास किया जा रहा है। जल्द ही युवक को दबोच लिया जाएगा।

पहले भी हो चुकी है कई मंदिरों में चोरी की कई घटना : साहिबगंज। जिला में पहले भी मंदिरों में चोरी की कई घटना हो चुकी है। कुछ मामलों में जहां पुलिस को चोर गिरोह को पकड़ने व चोरी हुए सामान को बरामद करने में सफलता मिली,वहीं शेष मामलों में पुलिस के हाथ खाली रहे। जानकारी के मुताबिक बीते 10 अगस्त को जिला मुख्यालय से महज चार किमी दूर सोतीचौकी खुटहरी स्थित प्राचीन श्री श्री 108 सीताराम ठाकुड़बाड़ी से अष्ठधातु की बजरंगवली की करीब 25 किग्रा वजन की 250 साल पुरानी मूर्ति चोरी कर ली गई थी।

हालांकि जिरवाबाड़ी थाना के तत्कालीन प्रभारी अनिश कुमार पांडेय के प्रयास से मूर्ति को महज कुछ ही घंटे के भीतर बरामद कर लिया गया था। इस मामले में पुलिस ने तीन युवक को गिरफ्तार कर जेल भेजा था। इससे पहले साहिबगंज रेलवे स्टेशन रोड स्थित जीआरपी मंदिर परिसर में स्थापित बजरंग बली की प्रतिमा से बदमाशों ने बीते छह जून की सुबह चांदी का मुकुट चोरी कर ली। इस मामले में नगर थाना में केस दर्ज हुआ। राजमहल। थाना क्षेत्र के गुणहारी पंचायत के मंडई(गदागंज) स्थित श्री श्री 108 पगली दुर्गा मंदिर में 4 सितंबर 2023 को अज्ञात चोरों ने मंदिर के गेट का ताला तोड़कर चोरी का प्रयास किया । इसी प्रकार राजमहल थाना क्षेत्र के गुणहारी पंचायत के बेगमपुरा गांव के झमझमियां काली मंदिर से बीते साल 29 अगस्त को गेट एवं दान पेटी का ताला काट कर दान पेटी के अंदर रखे हजारों रुपए चोरी कर ली गई। 15 अगस्त 2013 को यहां के प्रसिद्ध विंदुवासिनी मंदिर से माता के चांदी के जेवर समेत अन्य सामानों की चोरी हुई। मंदिर में चोरी की ऐसी कई घटना हुई है। पुन: इसी मंदिर में कथित रूप से चोरी होने की शिकायत पर 14 सितम्बर को केस दर्ज कराया गया है। पुलिस इस घटना की जांच कर रही है। जांच के बाद ही चोरी की इस घटना की सच्चाई सामने आ सकेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें