Notification Icon
Hindi Newsझारखंड न्यूज़साहिबगंजSchool Children to Conduct Morning Rally for Deworming Medication Distribution

कृमि की दवा खिलाने के लिए स्कूली बच्चे निकालेंगे प्रभात फेरी

स्कूली बच्चे 20 सितंबर को अपने विद्यालय के पोषक क्षेत्र में कृमि की दवा खिलाने के लिए प्रभात फेरी निकालेंगे। शिक्षक और चिकित्सा कर्मियों को बच्चों की देखभाल करने के लिए निर्देशित किया गया है। मासिक...

Newswrap हिन्दुस्तान, साहिबगंजThu, 19 Sep 2024 03:22 PM
share Share

कृमि की दवा खिलाने के लिए स्कूली बच्चे निकालेंगे प्रभात फेरी तालझारी/मंडरो । प्रखंड के सरकारी व अभियान विद्यालय के शिक्षकों का मासिक गुरु गोष्ठी गुरुवार को प्रखंड कार्यालय सभागार में किया गया । अध्यक्षता बीआरपी राजेन्द्र मंडल ने की। शिक्षकों को बताया कि 20 सितंबर को विद्यालय के पोषक क्षेत्र में प्रभात फेरी निकाल कर बच्चों को कृमि की दवा खिलाना है। अगर किसी बच्चों को कोई परेशानी होती है तो तुरंत अस्पताल या नजदीक के एएनएम या सहिया से सम्पर्क करें । खाना खिलाने के बाद ही बच्चों दवा खिलाना है । इस दौरान विद्यालय के शिक्षक एवं सीआरपी मौजूद थे। मंडरो। उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय (महादेवरण) में शिक्षकों की मासिक गुरु गोष्ठी बीपीओ मनीष कुमार की अध्यक्षता में हुई। गोष्ठी में एमडीएम, प्रोजेक्ट रेल,प्रयास कार्यक्रम सहित अन्य कार्यो की समीक्षा की गई। मौके पर शिक्षा विभाग के भानु प्रताप, राजेश भगत, सनाउल्लाह अंसारी, कमल नयन, अरुण कुशवाहा आदि थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें