Notification Icon
Hindi Newsझारखंड न्यूज़साहिबगंजOPD Services Halted 150 Patients Return Unattended Due to Doctors Strike

दूसरे दिन ओपीडी सेवा बंद , 150 मरीज बैरंग लौटे

दूसरे दिन भी अनुमंडल अस्पताल के डॉक्टरों ने हड़ताल जारी रखी, जिससे ओपीडी सेवा बाधित रही। करीब 150 मरीज बिना इलाज के लौट गए। केवल इमरजेंसी सेवा में मरीजों का इलाज हुआ। डॉक्टरों की मांगों के पूरा न होने...

Newswrap हिन्दुस्तान, साहिबगंजThu, 19 Sep 2024 03:31 PM
share Share

दूसरे दिन ओपीडी सेवा बंद , 150 मरीज बैरंग लौटे राजमहल , प्रतिनिधि। दूसरे दिन भी अनुमंडल अस्पताल के डॉक्टरों ने काला बिल्ला लगाकर हड़ताल किया । डॉक्टरों की हड़ताल से ओपीडी सेवा सुबह से ही बाधित रही। सिर्फ इमरजेंसी सेवा में ही मरीजों का इलाज हुआ। ओपीडी सेवा, दवा वितरण केंद्र, टीकाकरण, सहित अन्य सेवा बंद रहने से राजमहल व आसपास के इलाकों से आए करीब 150 से ज्यादा मरीजों को बिना इलाज के वापस लौटना पड़ा। हालांकि इमरजेंसी में आए मरीजों का डॉक्टर ने इलाज किया। उमस भरी गर्मी और तेज धूप से लोग परेशान देखकर इधर-उधर अपने और अपने परिजनों का इलाज करने के लिए भटकते रहे। जानकारी के अनुसार ओपीडी में रोजाना 200 से 250 मरीजों का इलाज होता है। अस्पताल के प्रभारी उपाधीक्षक डॉ उदय टुडू ने बताया कि झासा के आह्वान पर ओपीडी बहिष्कार जारी है। जबतक उनकी मांगें पूरी नहीं हो जाती,आंदोलन जारी रहेगा। राज्य से आज विभागीय टीम आई है। बैठक में जो निर्णय होगा, उसी के मुताबिक आगे कार्य किया जाएगा। मौके पर डॉक्टर सादिक अंसारी आदि मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें