Notification Icon
Hindi Newsझारखंड न्यूज़साहिबगंजLocal Protest in Barahadwa Hindu Community Demands Action Against Police Brutality After Alleged Theft at Bindudham Temple

युवक की पिटाई के विरोध में बंद रहा बरहड़वा बाजार

बरहड़वा में बिंदुधाम मंदिर में चोरी के संदेह में गंगानंद गिरी और अनुराग आनंद को हिरासत में लेने के बाद स्थानीय लोगों ने पांच घंटे तक बाजार बंद रखा। पुलिस द्वारा अनुराग आनंद की पिटाई के खिलाफ कार्रवाई...

Newswrap हिन्दुस्तान, साहिबगंजWed, 18 Sep 2024 11:44 AM
share Share

बरहड़वा। प्रसिद्ध बिंदुधाम मंदिर में कथित रूप से चोरी के संदेह पर गंगानंद गिरी और अनुराग आनंद को हिरासत में ले कर पूछताछ करने एवं पुलिस द्वारा अनुराग आनंद की बेवजह पिटाई करने के आरोप में हिन्दू समाज के स्थानीय लोगों ने बुधवार को बरहड़वा बाजार को पांच घंटे तक बंद रखा। मांगों पर कार्रवाई नहीं होने पर गुरुवार को जिला बंद कराने की बात कही है। सुबह आठ बजे के पहले से ही बंद के समर्थन में लोग सड़क पर उतर आए थे।बरहड़वा स्टेशन चौक के अलावा सब्जी मंडी रोड, पहाड़ी बाबा चौक, मेन रोड, फाटक चौक, हाटपाड़ा, थाना रोड, सिनेमा हॉल रोड आदि को बांस बल्ला से घेरकर सड़क पर आवागमन को पूरी तरह से ठप कर दिया था। उक्त पथ के तमाम दुकानें भी स्वत स्फूर्त बंद रहीं। बाजार बंद के समर्थन में श्यामल दास, कमल कृष्ण भगत, पाचू सिंह, शंभू नंदन भगत, आनंद भगत, लोकेश कुशवाहा सहित अन्य ने बताया कि रांगा थाना पुलिस ने बिना आवेदन के ही बीते 14 सितम्बर की देर रात को बिंदुधाम मंदिर में कथित रूप से चोरी के संदेह पर वहां के पुजारी गंगा नंद गिरी उर्फ गंगा बाबा और आरएसएस के नगर कार्यवाहक अनुराग आनंद नामक युवक को थाना लेते गए। रांगा थाना प्रभारी अखिलेश कुमार यादव और उनके सहयोगी ने थाना में

आरएसएस के नगर कार्यवाह अनुराग आनंद की बेरहमी से पिटाई की। अनुराग की तबतक पिटाई जारी रही जबतक वह बेहोश नहीं हो गया। बाद में मंदिर कमेटी ने 15 सितंबर को थाने में कथित रूप से हुई चोरी के मामले में आवदेन दिया। बंद समर्थकों का कहना था कि रांगा थाना पुलिस राजनीतिक दबाव में ऐसा की है। बंद समर्थकों ने मांग की है कि बिंदुधाम मंदिर कमेटी की ओर से जिन लोगों ने आवेदन पर हस्ताक्षर कर रांगा थाने में भ्रमक सूचना दी और रांगा थाना प्रभारी अखिलेश यादव और उनके सहयोगी पुलिस कर्मियों के द्वारा बिना सच्चाई जाने कार्रवाई करते हुए जान मरने की नियत से अनुराग बर्बरता पूर्वक पिटाई करने वाले लोगों पर अविलम्ब दंडात्मक करवाई की जाए। जब तक इस मामले पर कार्रवाई नहीं हो जाती है , आंदोलन जारी रहेगा। रांगा थाना पुलिस के विरोध में बंद समर्थकों ने जमकर नारेबाजी की।

उधर,बरहड़वा बाजार बंद रहने से रेल यात्रियों ने टोटो, ऑटो सहित अन्य वाहनों के लिए परेशान होना पड़ा। बरहड़वा बाजार से बाहर पतना चौक, फाटक चौक, मुंशी पोखर, हाई स्कूल मोड़ के पास तक तेज धूप में पैदल चलकर लोगों को वाहन पकड़ते देखा गया। मौके पर अमित भारती, संजीव कुमार गुप्ता, अनुभव भगत, छट्टू साह, उत्तम भगत, रवींद्र भगत, दिलीप डोकनिया, बालेश्वर कुशवाहा, रामनाथ विद्रोही,सन्नी कुशवाहा, मनोज कुशवाहा, दिलीप साह, सुमित गुप्ता, मंजू देवी, दिनेश भारती समेत सैकड़ों की संख्या युवा, महिला और पुरुष मौजूद थे।

पतना चौक पर किया चक्का जाम, कार्रवाई की मांग

पतना। बिंदुधाम मंदिर में कथित रूप से हुई चोरी के मामले में बुधवार की सुबह 8:30 बजे से बरहड़वा व पतना के लोगों ने पतना चौक पर बांस बल्ला लगाकर आवगमन को ठप कर दिया। जाम दोपहर 12:49 बजे तक रहा। इस क्रम में अजित साहा ने बताया कि 15 सितम्बर को आरबी पैलेस में बरहड़रवा एसडीपीओ मंगल सिंह जामुदा के साथ हुई बैठक में 48 घंटे के भीतर रांगा थाना प्रभारी व संबंधित पुलिसकर्मी के विरूद्ध कार्रवाई का आश्वासन दिया था। 48 घंटे बीत जाने के बाद भी कार्रवाई नहीं होने पर अनुराग आनंद को न्याय दिलाया के लिए लोग अब सड़क पर उतरे हैं। उन्होंने थाना प्रभारी की बर्खास्तगी व गिरफ्तारी की मांग की। उधर, पतना चौक पर बंद समर्थकों ने पुलिस के विरूद्ध जमकर मोर्चा खोला । रांगा थाना पुलिस व विंदुधाम मंदिर कमेटी के लोगों के विरूद्ध आवश्यक कार्रवाई की मांग की। बंद समर्थकों का कहना था कि रांगा थाना प्रभारी व मंदिर कमेटी के विरूद्ध कार्रवाई नहीं होने पर हिन्दू समाज की ओर से चरणबद्ध तरीके से आंदोलन जारी रखा जाएगा। मौके पर केन्दुआ के परमानंद बाबा, अजित साहा, शत्रुघ्न पोद्दार, रोहित रजक, रमेश सिंह समेत काफी संख्या में लोग मौजूद थे। इसबीच अनुराग आनंद के पिता की ओर से बरहड़वा एसडीपीओ को दिए गये आवेदन पर अबतक केस दर्ज हुआ है या नहीं, इसकी जानकारी के लिए इस संवाददाता ने उनसे (एसडीपीओ) दूरभाष पर बात कर जानकारी लेने का प्रयास किया। हालांकि एसडीपीओ ने तत्काल फोन रिसीव नहीं किया। इस वजह से उनका पक्ष यहां प्रस्तुत नहीं किया जा सका है।

क्या है पूरा मामला

बीते 14 सितम्बर की रात 8:30 बजे बिंदुधाम मंदिर में कथित रुप से हुई चोरी की घटना के मामले में मंदिर के पुजारी गंगा नंद गिरी उर्फ गंगा बाबा व मंदिर के सेवक आरएसएस के खंड कार्यवाह को पूछताछ के लिए रांगा थाना पुलिस हिरासत में लिया था। इस क्रम में अनुराग की तबियत बिगड़ जाने के कारण मालदा के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। लोगों का आरोप है कि पुलिस अभिरक्षा में अनुराग आनंद नामक निर्दोष युवक की बेरहमी से पिटाई की गई है। इस मामले को लेकर बीते 15 सितम्बर को बरहड़वा के ग्रामीणों ने स्थानीय आरबी पैलेस में बैठक की थी। बैक में बरहड़वा एसडीपीओ मंगल सिंह जामुदा पहुंच कर पुलिस पिटाई के लिए जिम्मदार लोगों पर कार्रवाई का आश्वासन दिया था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें