ऑनलाइन हुई इग्नू की इंडक्शन मीटिंग,सत्रीय कार्य पर जोर
इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) के निर्देश पर साहिबगंज कॉलेज में जनवरी 2025 सत्र के लिए ऑनलाइन इंडक्शन मीटिंग का आयोजन किया गया। बैठक में विभिन्न शिक्षकों ने छात्रों को अध्ययन की...

साहिबगंज। इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) के देवघर स्थित क्षेत्रीय केन्द्र के निर्देश पर रविवार को साहिबगंज कॉलेज इग्नू में जनवरी 2025 सत्र में नामांकित छात्र-छात्राओं के लिए गूगल मीट के माध्यम से ऑनलाइन इंडक्शन मीटिंग का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में इग्नू क्षेत्रीय केंद्र देवघर के निदेशक अरविंद मनोज कुमार सिंह, साहिबगंज इग्नू अध्ययन केंद्र के समन्वयक डॉ. धु्रव ज्योति कुमार सिंह, सहायक समन्वयक डॉ. प्रमोद कुमार दास, डॉ. सिदाम सिंह मुंडा, साहिबगंज कॉलेज के प्राचार्य डॉ. सैयद रजा इमाम रिजवी तथा इग्नू अध्ययन केंद्र के परामर्शदाता प्रो कमल महावर, विजय मुखर्जी, मनीष सिन्हा, विनोद कुमार जायसवाल, अजय कुमार और डॉ. बीर कुमार केशरी उपस्थित थे।
इसमें जनवरी 2025 सत्र के नव नामांकित छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। बैठक में अरविंद मनोज कुमार सिंह ने छात्र-छात्राओं को पठन-पाठन की प्रक्रियाओं, अध्ययन सामग्री के उपयोग व इग्नू के शैक्षणिक ढांचे के बारे में विस्तृत जानकारी दी। डॉ. ध्रुव ज्योति कुमार सिंह ने सत्रीय कार्य की महत्ता पर जोर देते हुए विद्यार्थियों को प्रभावी अध्ययन के लिए महत्वपूर्ण सुझाव दिए । उन्होंने किसी भी प्रकार की शैक्षणिक समस्या के समाधान के लिए अध्ययन केंद्र से संपर्क करने का परामर्श दिया। विद्यार्थियों को पाठ्यक्रम, परीक्षा प्रक्रिया, तथा परामर्श सत्रों की उपयोगिता पर भी प्रकाश डाला। बैठक का संचालन डॉ सिदाम सिंह मुंडा ने किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।