Notification Icon
Hindi Newsझारखंड न्यूज़साहिबगंजForest Department Seizes 24 Logs of Simul Wood Driver Arrested in Taljhari

24 बोटा सिमल लकड़ी समेत ट्रैक्टर जब्त,एक धराया

वन विभाग की टीम ने तालझारी थाना क्षेत्र में 24 बोटा सिमल लकड़ी जब्त की। गाड़ी चालक अमित कुमार को गिरफ्तार किया गया है। लकड़ी माफिया के खिलाफ कार्रवाई करते हुए, वन कर्मियों ने गाड़ी को ओवर टेक किया। दो...

Newswrap हिन्दुस्तान, साहिबगंजWed, 18 Sep 2024 11:51 AM
share Share

तालझारी । वन विभाग की टीम ने गुप्त सूचना पर सोमवार की रात को तालझारी थाना क्षेत्र के बांसकोला के पास गाड़ी में लदा 24 बोटा सिमल लकड़ी जब्त किया है। इस मामले में गाड़ी चालक अमित कुमार को गिरफ्तार किया गया है। मामले में वन क्षेत्र पदाधिकारी पंचम दुबे ने बताया कि लकड़ी माफिया के द्वारा अंचल क्षेत्र के केसारी पहाड़ से भारी मात्रा में लकड़ी बोटा तस्करी के लिए गाड़ी में लाद कर साहिबगंज की ओर जाने की सूचना मिली थी। सूचना मिलते ही वन पदाधिकारी राणा रंजीत कुमार ,वन रक्षी अमित कुमार, अंकित कुमार सहित वन कर्मी की टीम गठित कर गाड़ी का पीछा करते हुए बांसकोला के पास गाड़ी को ओवर टेक पकड़ा गया। रात के अंधेरे का लाभ उठाते हुए लकड़ी के साथ गाड़ी पर सवार दो व्यक्ति भागने में सफल रहे। पिकप वैन (संख्या जेएच 18 एम /7259) में 24 बोटा सिमल का लकड़ी लोड था गाड़ी के चालक अमित कुमार से पूछताछ की। उसने मदनशाही के दो व्यक्ति का नाम बताया है। उन्हीं दोनों व्यक्ति ने उसे अवैध लकड़ी मदनशाही पहुंचाने को कहा था। सिमल का बोटा सहित पिकप वैन को जब्तकर साहिबगंज वन कार्यालय लाया गया है। इस मामले को लेकर वन अधिनियम के तहत पिकप वैन ड्राइवर सहित दो अन्य लोगों के विरुद्ध केस दर्ज किया जा रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें