Notification Icon
Hindi Newsझारखंड न्यूज़साहिबगंजArt Initiative to Enhance Local Talent in Sahibganj through Photography and Fine Arts

कला भूमि निखारेगी कला ,फोटोग्राफी, फाइन आर्ट्स की प्रतिभा

साहिबगंज में कला, फोटोग्राफी और फाइन आर्ट्स के लिए उत्कृष्ट सुविधाएं जल्द उपलब्ध होंगी। कलाभूमि ने अंतरराष्ट्रीय कलाकारों के साथ मिलकर स्थानीय प्राकृतिक सौंदर्य का अवलोकन किया। इस परियोजना का उद्देश्य...

Newswrap हिन्दुस्तान, साहिबगंजThu, 19 Sep 2024 03:17 PM
share Share

कला भूमि निखारेगी कला ,फोटोग्राफी, फाइन आर्ट्स की प्रतिभा साहिबगंज। विभिन्न कला के क्षेत्र में काम करने वालों के लिए स्थानीय स्तर पर उत्कृष्ट सुविधा जल्द मिलने वाली है। इसके लिए कलाभूमि ने योजना बना काम शुरू कर दिया है। कलाभूमि के अमृत प्रकाश ने बताया कि कला ,फोटोग्राफी, फाइन आर्ट्स के छिपी प्रतिभा को उनकी ओर से निखारा जायेगा। इसके लिए दो दिनों के दौरे पर दो अंतरराष्ट्रीय कलाकार एवं फोटोग्राफर ने जिला के प्राकृतिक सौंदर्य का अवलोकन किया। उनकी ओर से जिला के आध्यात्मिक, प्राकृतिक, भू-वैज्ञानिक , ऐतिहासिक , पुरातात्विक सर्वेक्षण, वनस्पति, सांस्कृतिक, पारंपरिक खानपान व आभूषण, झील ,पक्षी विहार, फासिल्स पार्क को देखने के बाद कला की काफी संभावनाये बतायी। वरीय कलाकार आशित पोद्दार व अभिजीत दत्ता है। अशित पोद्दार जानेमाने फिल्मकार सत्यजीत रे के साथ काम कर चुके हैं। स्थानीय व्यावसायिक शिक्षाविद एवं समाजसेवी ने हर संभव सहयोग करने की बात कही।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें